श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की शुक्रवार को कार्यकारिणी परिषद की बैठक हुई। जिसमें नए वीसी की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी के दो सदस्यों के नाम कार्यकारिणी परिषद द्वारा तय करके प्रदेश सरकार को भेज दिए गए हैं। जिसके बाद वाइस चांसलर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। गौरतलब है कि श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति का कार्यकाल आगामी 28 फरवरी को खत्म हो रहा है। डॉ. बलदेव कुमार को पहले तीन साल की पूरी टर्म और इसके बाद दो साल की एक्सटेंशन दी गई थी। कुलसचिव डॉ. नरेश भार्गव ने बताया कि विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद की बैठक एक सामान्य प्रक्रिया है। जो समय अनुसार प्रशासन द्वारा आयोजित की जाती है। इस बैठक में एक ही एजेंडा रखा गया था। वीसी सर्च कमेटी के लिए दो सदस्यों के नाम सर्वसम्मति से तय हुए हैं। आयुष विवि के नए कुलपति लगाने की सभी प्रक्रिया और कमेटी का गठन प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है। इसके साथ ही कुलाधिपति द्वारा कार्यकारिणी परिषद के दो नामांकित सदस्यों प्रो. ओमप्रकाश अरोड़ा और प्रो, सुरेंद्र कुमार गखड़ का कार्यकाल पूरा होने पर दो नए सदस्य नामांकित किए गए हैं। रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग से डॉ. सत्यवान बड़ौदा और हैदराबाद उस्मानिया विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. ए. कृष्णया को नामांकित किया गया है। गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के प्रतिनिधि के रूप में सुपरिटेंडेंट राम निवास कार्यकारिणी परिषद के सदस्य के रूप में नामांकित हुए हैं। कुलपति प्रो. डॉ. बलदेव कुमार ने कार्यकारिणी परिषद के नए सदस्यों का अभिनंदन किया। साथ ही उनके 5 वर्ष के कार्यकाल में कार्यकारिणी परिषद के सदस्य के रूप में योगदान देने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्ति जताया। बैठक के अन्त में कुलसचिव डॉ. नरेश कुमार ने परिषद के सभी सदस्यों को आकस्मिक बैठक में जुड़ने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।