हरियाणा के पानीपत में किशनपुरा रोड पर पेट्रोल पंप के साथ ICICI बैंक के ATM को बदमाश कैश समेत उखाड़ कर ले गए। बदमाशों ने इसी ATM को 5 माह पहले भी निशाना बनाया था। उस दौरान मशीन में 17 लाख रुपए थे।

इस बार चौकीदार ने ATM के बाहर गाड़ी को बैक लगा हुआ देखा तो वह दौड़कर साथी चौकीदार के पास गया। जिसके बाद दोनों वहां से दौड़ कर महज 30 मीटर दूर स्थित कृष्णपुरा चौकी गए। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश ATM उखाड़कर ले जा चुके थे।

सुबह 3:32 बजे की है वारदात
जानकारी देते हुए चौकीदार नरेश ने बताया कि सुबह 3:32 बजे मैंने ठंड से बचने के लिए नजदीक ही आग जलाई हुई थी। इसी दौरान मेरी नजर ATM बूथ पर पड़ी। जहां देखा कि एक गाड़ी को बैक कर ATM की तरफ लगाया हुआ था।

मैं तुरंत दौड़कर साथी चौकीदार नरेश पाल के पास पहुंचा। जिसके पास फोन था। उसने पुलिस को कॉल की। साथ ही हम दोनों नजदीक ही 30 मीटर दूर स्थित कृष्णपुरा चौकी में पहुंचे। पुलिस के साथ हम मौके पर पहुंचे तो तब तक बदमाश ATM ले जा चुके थे।

जानकारी देता प्रत्यक्षदर्शी चौकीदार नरेश।
जानकारी देता प्रत्यक्षदर्शी चौकीदार नरेश।

पुलिस प्रशासन में हडकंप
18 सितंबर 2022 के बाद फिर से इसी ATM को निशाना बनाए जाने पर कही न कही नजदीक ही कृष्णपुरा चौकी पुलिस समेत गश्त करने वाले राइडर पर फिर से बड़े सवाल उठ रहे हैं। सूचना मिलने पर CIA, DSP, सेक्टर 29 थाना पुलिस समेत पुलिस दलबल रात को ही मौके पर पहुंचा। पुलिस ने फिर से पड़ोसी जिलों को अलर्ट कर इस मामले में मदद मांगी है। अभी पिछली वारदात भी अनट्रेस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *