हरियाणा के अंबाला जिले में पंच ने गांव की सरपंच पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि सरपंच पति अपनी पावर का नाजायज फायदा उठा जमीन पर कब्जा करना चाहता है,जबकि उक्त जमीन पर कोर्ट में केस चल रहा है और कोर्ट ने पंच के पिता को स्टे दिया हुआ है। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बहबलपुर निवासी पंच रवि कुमार ने बताया कि उनका गांव में एक बाड़ा है, जिसका कोर्ट में उसके पिता के नाम से केस चल रहा है। उस बाड़े पर कोर्ट से उन्हें स्टे मिला हुआ है, लेकिन सरपंच पति कृपाल सिंह बदमाशों के साथ मिलकर उस बाड़े पर कब्जा करना चाहता है।

जबरदस्ती मिट्टी डालने की कोशिश

शिकायतकर्ता ने बताया कि 28 जनवरी को भी जबरदस्ती मिट्टी डालने की कोशिश की गई, जिसकी शिकायत पुलिस को सौंपी थी। यही नहीं, 28 जनवरी की रात साढ़े 10 बजे उसके बाड़े में आग लगा दी। उसने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस प्रशासन की मदद से आग पर काबू पाया।

कोर्ट के आदेशों की कर रहा अवहेलना

शिकायतकर्ता ने कहा कि कृपाल सिंह की पत्नी अमरजीत कौर गांव की मौजूदा सरपंच है। कृपाल सिंह उसकी का नाजायज फायदा उठा कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। कृपाल सिंह खुद को सरपंच बता जमीन पर कब्जा करना चाहता है। पहले भी वह इस तरह की वारदात कर चुका है।रवि कुमार ने जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कहा कि पुलिस उन्हें सुरक्षा दे।

लंबे समय से चल रहा विवाद

मामले की जांच कर रहे HC पवन कुमार ने बताया कि उक्त जमीन पर पिछले लंबे समय से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पंच रवि कुमार ने शिकायत सौंपी है, जिसके आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *