हरियाणा के सिरसा के नोहरिया बाजार में 25 जनवरी को हुए गोलीकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में गुर्जर समाज ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है। इस गोलीकांड में मोनू और दीपचंद को गोलियां लगी थी। समाज का कहना है कि आरोपी पकड़े नहीं गए तो मंगलवार को शहर बंद करवाया जाएगा।
शिकायतकर्ता महेंद्र गुर्जर ने बताया कि वह 25 जनवरी की शाम को अपने दोस्त के साथ प्रकाश भार्गव के निधन पर शोक जताकर अपने घर आ रहा था। गली मस्जिद वाली से अपने घर रानियां गेट की ओर जाते वक्त अचानक पीछे से बाइक पर आए 3 लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें वे दोनों घायल हो गए।
28 जनवरी को पुलिस ने उसकी शिकायत पर अमन खलनायक व उसके दोस्त के खिलाफ 307, आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया था। लोगों ने पुलिस प्रशासन को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बाजार बंद किया जाएगा।
तीन फायर किए थे हमलावरों ने
25 जनवरी को नोहरिया बाजार में मोनू व दीपचंद जब खड़े थे, तभी बाइक सवार तीन हमलावरों ने उन पर फायर किए। इसमें मोनू की पीठ व दीपंचद की जांघ पर गोली लगी। जिसके बाद हमलावर फरार हो गए थे।