विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार केयू ने 27 विधाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं में 18 जीती
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने नॉर्थ-वेस्ट जोन सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिताओं में इतिहास रचकर ओवर ऑल रनरअप ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार केयू 27 विधाओं में से 18 प्रतियोगिताएं जीतकर उपविजेता बना है। एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटीज, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 24 से 28 जनवरी को महर्षि मारकंडेश्वर डीम्ड विश्वविद्यालय, मुलाना में आयोजित 36वें राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उपविजेता बना। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार केयू ने नॉर्थ-वेस्ट जोन सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जीते 18 प्रतियोगिताएं जीती। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पूरे विश्व में हरियाणवी कला एवं संस्कृति का परचम लहरा है। उन्होंने नॉर्थ-वेस्ट जोन में केयू का प्रतिनिधित्व करने वाले कलाकारों सहित युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक व पूरी टीम को बधाई दी। कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय छात्र कलाकारों को उचित मंच प्रदान कर हरियाणवी संस्कृति एवं कला के विस्तार में महत्वपूर्ण भमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने हरियाणा को ऐसे कलाकार दिए हैं जो आज देश-विदेश में कुवि एवं हरियाणा का नाम रोशन कर रहे हैं। कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने भी इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग, कुवि सांस्कृतिक परिशद तथा सभी प्रतिभागी छात्र कलाकारों को बधाई दी।
केयू के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि महर्षि मार्कंडेश्वर डीम्ड विश्वविद्यालय, मुलाना में आयोजित पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के टीचिंग डिपार्टमेंट, एसडी महाविद्यालय व आर्य पीजी कॉलेज पानीपत के 49 छात्रों ने 27 विधाओं में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि नॉर्थ-वेस्ट जोन प्रतियोगिता में नृत्य, थियेटर, संगीत, लिट्रेरी एवं फाइन आर्ट्स की 27 विधाओं में 18 प्रतियोगिताएं जीतकर केयू ऑवर ऑल उपविजेता बना। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में राजस्थान, हरियाणा एवं दिल्ली राज्य के विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली, महर्षि मार्कंडेश्वर डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचके शर्मा, एआईयू के संयुक्त निदेशक डॉ. बलजीत सिंह शेखो, एआईयू निरीक्षक एके शर्मा, टीम मैनेजर डॉ. रामनिवास एवं डॉ हरविन्द्र राणा मौजूद थे।