हरियाणा के करनाल में मंगलवार को बिजली महकमे के अधिकारियों की लापरवाही से एक कर्मचारी की जान चली गई। सेक्टर 4 में कर्मचारी पॉवर लाइन का जंपर लगाने के लिए खंभे पर चढ़ा था। हालांकि महकमे के JE ने लाइन बंद होने की बात कही थी, लेकिन जैसे ही कर्मचारी खंभे पर चढ़ा और जंपर लगाने के लिए तार को छुआ तो उसे एक जोरदार झटका लगा।

इससे वह नीचे आ गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मंलगवार देर रात को परिजनों की शिकायत के आधार JE के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेडिकल कॉलेज में मौजूद मृतक के परिजन।
मेडिकल कॉलेज में मौजूद मृतक के परिजन।

फतेहाबाद जिला के जलोपुर निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि साइट इंजीनियर प्रवीन कुमार ने अग्रवाल ट्रेडर्स के मार्फत ठेके पर आदमी रखे हुए हैं। मंगलवार दोपहर को प्रवीन कुमार ने फोन कर रमेश कुमार और बलजीत गांव मुन्शी वाली जिला फतेहाबाद को 33 KV लाइन सेक्टर-4 करनाल पर पहुंच कर जंपर लगाने के लिए कहा।

लाइन बंद है आप कम कर लो
JE राजेश से प्रेम ने फोन पर बात की, जिस पर राजेश ने कहा कि लाइन बंद है। इसके बाद प्रेम ने साइट इंजीनियर प्रवीन से बात की तो उसने जवाब दिया कि जहां पर आप पहुंचे हो वह लाइन बंद है। फिर प्रेम ने राजेश JE से बात की और कहा कि सर्किट बंद करा दो। JE राजेश ने कहा कि बिजली पावर हाउस से बंद है, आप काम कर लो।

करंट लगते ही खंभे से नीचे आ गिरा रमेश
रमेश कुमार खंभे पर चढ़ गया। खंभे पर चढ़ने के बाद काम करना शुरू किया तो उसे करंट और बेहोशी की हालात में नीचे गिर गया। जिस के कारण उसे चोटें आई। सूचना प्रवीन कुमार को दी। सूचना पर वह गाड़ी लेकर मौके पर आ गया। रमेश कुमार को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जेई पर लगाए हैं आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि रमेश की मौत JE राजेश की गलती के कारण हुई है। राजेश कुमार JE ने बिजली बंद होने का झूठा आश्वासन दिया है। यदि JE राजेश लापरवाही नहीं बरतता तो रमेश की जान न जाती। इतना ही नहीं, जो काम मजदूरों से करवाया जा था वह लाइनमैनों का होता है।

घर में पसरा मातम
31 वर्षीय रमेश घर में कमाने वाला अकेला ही था। रमेश के चार बच्चे हैं, लेकिन इस हादसे के बाद बच्चों के सिर से पिता का साया उठ चुका है। परिवार में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज
सिटी थाना के SHO कमलदीप ने बताया कि परिजनों ने बिजली विभाग के जेई पर आरोप लगाए थे। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *