हरियाणा के पानीपत शहर में राधा स्वामी सत्संग रोड पर फॉर्च्यूनर सवार युवकों ने बाइक को टक्कर मारी। युवक ने विरोध किया तो फॉर्च्यूनर सवार गुंडागर्दी पर उतार आए। उन्होंने उसके साथ मारपीट की। जब उसने आरोपियों की फोटो खींचने की कोशिश की तो वह उसका फोन लूटकर जाने से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
किसी काम से मौके पर खड़ा था युवक
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में सागर ने बताया कि वह गांव मूल रूप से खेड़ी दहिया, सोनीपत का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत TDI में रहता है। 15 जनवरी की शाम करीब 6 बजे वह बाइक पर किसी निजी काम से राधा स्वामी सत्संग से कुछ दूरी आगे आया।
जहां वह अपनी बाइक खड़ी कर पास में ही खुद खड़ा हो गया। इसी दौरान अंसल की ओर से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी तेज गति से आई। जिसने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। कुछ दूरी आगे जाने के बाद आरोपी ने अपनी गाड़ी को रोका। जिसमें से करीब 5-6 युवक एक साथ नीचे उतरे।
राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हुई तो भागे आरोपी
जब उसने उनसे बाइक को टक्कर मारने का कारण पूछा तो सभी युवक तैश में आ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच सागर ने अपने मोबाइल फोन में आरोपियों की फोटो खींचनी शुरू कर दी।युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। वारदात बढ़ती देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। जिसके बाद आरोपी उसका मोबाइल फोन लूटकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए।