iQoo ने मंगलवार (10 जनवरी) को भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQoo-11 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और Vivo V2 इमेजिंग चिप दी हुई है। इसमें 6.78-इंच 2K एमोलेड डिस्प्ले है। यह 120W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
iQoo 11 5G: भारत में कीमत
iQoo 11 5G 2 ऑप्शन में अवेलेबल है। इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है। वहीं 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 64,999 रुपए रखी गई है। यह फोन भारत में 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए सेल में अवेलेबल होगा। इसके बाद 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से यह फोन सभी के लिए अवेलेबल कर दिया जाएगा।
यह स्मार्टफोन अल्फा कलर वैरिएंट में अवेलेबल है। जिसमें एंटी-ग्लेयर मैट फाइबर से बना ग्लास बैक दिया हुआ है, जबकि डिवाइस का BMW मोटरस्पोर्ट एडिशन ऑर्गेनिक सिलिकॉन लेदर बैक के साथ आता है।
दिलचस्प बात यह है कि इच्छुक खरीदार ICICI बैंक और HDFC बैंक के कार्ड का यूज कर 5,000 रुपए के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस डील में 3,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
iQoo 11 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
iQoo 11 5G में 6.78-इंच 2K E6 एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसका डिस्प्ले 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। iQoo का यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। जिसमें 16GB तक LPDDR5x RAM दी हुई है। इसके अलावा इस फोन में 8GB एक्स्ट्रा वर्चुअल RAM को जोड़ने के लिए एक्सटेंडेड RAM 3.0 फीचर भी दिया गया है।
iQoo 11 5G एंड्रॉइड-13 पर बेस्ड फनटच OS-13 पर चलता है। ऑप्टिक्स के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP ISOCELL GN5 प्राइमरी सेंसर, 13MP का टेलीफोटो सेंसर और 116 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। दिलचस्प बात यह है कि स्मार्टफोन V2 इमेजिंग चिप के साथ आता है, जिसका यूज रात में 4K वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए किया जा सकता है।
यह फोन 120W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन 8 मिनट के अंदर 50% तक चार्ज हो सकता है। सेंसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, WiFi-6 और ब्लूटूथ 5.3 जैसे कई सेंसर दिए गए हैं।