हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पुलिस ने आपराधिक किस्म के दो बदमाशों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ बावल और मॉडल टाउन थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर रेड की
मिली जानकारी के अनुसार, सीआईए रेवाड़ी की टीम बीती रात बावल एरिया में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बावल के श्मशान घाट के पास एक बदमाश खड़ा हुआ है, जिसके पास देसी कट्टा है। पुख्ता जानकारी हाथ लगने के बाद सीआईए ने घेराबंदी कर श्मशान घाट के पास रेड की।
पुलिस को देख भागने की कोशिश
इस दौरान पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर दबोच लिया। उससे पूछताछ की तो उसकी पहचान बावल की वाल्मिकी बस्ती निवासी रितेश के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक देसी कट्टा मिला। आरोपी के खिलाफ बावल थाना में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कराया गया है।
नेहरू पार्क के पास कट्टे के साथ पकड़ा बदमाश
वहीं दूसरी तरफ मॉडल टाउन थाना के अंतर्गत आने वाली सेक्टर-3 चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के नेहरू पार्क के गेट के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान शहर के मोहल्ला संघी का बास निवासी कैलाश उर्फ राहुल के रूप में हुई। उसकी तलाशी ली गई तो जेब से देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी राहुल किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।