भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से पुणे में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहला मैच जीत कर सीरीज में 1-0 से आगे है। अगर भारत दूसरा मैच जीत लेता है तो यह उसकी श्रीलंका पर चौथी द्विपक्षीय सीरीज जीत होगी। वहीं, श्रीलंका की टीम मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। मुंबई में खेले गए पहले मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए संजू सैमसन की जगह पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।

अब जानिए दोनों देशों के बीच अब तक हुई द्विपक्षीय सीरीज, पुणे की पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और दोनों देशों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन…

भारत के पास चौथी सीरीज जीतने का मौका
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक एक से ज्यादा मैचों की 6 द्विपक्षीय सीरीज खेली गईं। 4 में भारत और एक में श्रीलंका को जीत मिली। एक सीरीज ड्रॉ रही। श्रीलंका की टीम भारत को भारत में अब तक एक भी सीरीज नहीं हरा सकी है। ऐसे में एशिया कप चैंपियन श्रीलंका बचे हुए दोनों मैच जीतकर भारत में पहली टी-20 सीरीज जीत का रिकॉर्ड बना सकता है।

लगातार 11 टी-20 हारा है श्रीलंका
श्रीलंका की टीम भारत में भारत से लगातार 11 टी-20 मैच हारा है। इनमें बेनतीजा मैच शामिल नहीं है। टीम को भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 जीत 2016 में मिली थी। श्रीलंका के लिए अच्छी बात यह है कि वो जीत पुणे में ही आई थी। इस ग्राउंड पर दोनों के बीच 2 टी-20 मैच खेले गए हैं। एक में श्रीलंका और एक में भारत को जीत मिली। भारत ने इस ग्राउंड पर एक टी-20 इंग्लैंड से भी खेला है। जिसमें हमें जीत मिली थी।

दोनो देशों के बीच ओवरऑल 27 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। 18 में भारत और 8 में श्रीलंका को जीत मिली। एक मैच बेनतीजा रहा। भारत में टी-20 मैचों की बात करें तो दोनों टीमें 15 बार आमने-सामने हुईं। 12 में भारत और 2 में श्रीलंका को जीत मिली। एक मैच बेनतीजा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *