हरियाणा के जिले करनाल में गौरक्षा दल के सदस्यों ने दो गायों से भरे ट्रकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों ट्रकों में करीब 16 गायें थी, जिन्हें MP ले जाया जा रहा था। पुलिस ने देर रात दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार देर शाम को एक ट्रक में मंगल कॉलोनी से गायों को भरा गया। जिसमें करीब 10 गाय थी। जब देर रात करीब 9 बजे ट्रक रवाना हुआ तो करनाल गौरक्षा दल के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। वहीं दूसरा ट्रक में करनाल के जुंडला गेट से गायों को भरा गया। जिसमें करीब 6 गाय थी, जो देर रात को गौरक्षकों ने वाल्मीकि चौक पर पकड़ लिया।

ट्रक में भरी गाएं।
ट्रक में भरी गाएं।

ले जाने की नहीं थी परमिशन
गौरक्षक संजीव ने बताया कि हमारी टीम के सदस्यों को शाम को सूचना मिली थी करनाल से दो ट्रकों में गायों को भरकर MP ले जाया जाएगा। सूचना के बाद उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। वहां से पता चला कि पिछले दो माह से कोई भी गाय MP नहीं जा रही है, न ही उन्होंने किसी ट्रक में गायों को ले जाने की परमिशन दी है।

रात को जब दोनों ट्रकों को उन्होंने पकड़ा और ड्राइवरों से दस्तावेज मांगे तो वह दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जिससे उनका शक और गहरा हो गया और ट्रक के ड्राइवरों और ट्रकों को पुलिस के हवाले कर दिया।

ट्रक से फट्‌टे निकाल कर गायों को निकालते गौरक्षक।
ट्रक से फट्‌टे निकाल कर गायों को निकालते गौरक्षक।

पुलिस कर रही मामले की जांच
ट्रकों को पकड़ने के बाद घटना की सूचना सेक्टर 4 चौकी पुलिस को दी। चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने बताया कि देर रात को उन्हें सूचना मिली थी। जिसके बाद दोनों गायों से भरे ट्रकों को चौकी में लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर दस्तावेज नहीं मिलते तो जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *