हरियाणा में रोहतक के गांव भालौठ निवासी को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया। पीड़ित ने फ्रिज की EMI भरने के लिए ऑनलाइन नंबर सर्च किया था, लेकिन वह किसी साइबर ठग का निकला। साइबर ठग ने अपनी बातों में उलझाकर उससे 86077 रुपए की धोखाधड़ी कर ली।

गांव भालौठ निवासी जयबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे फ्रिज की EMI भरनी थी। इसके लिए 26 नवंबर को उन्होंने ऑनलाइन टोल फ्री नंबर सर्च किया। गूगल पर जो मोबाइल नंबर मिला उसर पर संपर्क किया। सामने वाले ने फ्रिज की EMI भरने के संबंध में बातचीत की।

बकाया EMI समाप्त करने का झांसा दिया
फोन पर सामने वाले ने कहा कि फ्रिज की जो किश्त बकाया है, उन्हें अपने यहां से समाप्त कर देता हूं। इसके लिए उसने बोला कि पेटीएम ओपन करें। जिस पर जयबीर ने अपना पेटीएम ओपन कर लिया। इसके बाद बैलेंस इंक्वायरी में जाने के लिए कहा, जिसके बाद वह बताए अनुसार करने लगा।

मैसेज पर क्लिक करने से कटे 86077 रुपए
जयबीर ने कहा कि आरोपी के कहे अनुसार पेटीएम में जाकर ऐड मैसेज पर क्लिक किया। वहीं खुद के मोबाइल नंबर की पहली पांच संख्या व यूपीआई नंबर डाल दिया। जिसके बाद बैकअप मैसेज पर क्लिक करने के लिए कहा। लेकिन उसके खाते से अचानक 86 हजार 77 रुपए कट गए।

दिल्ली के खाते में गए पैसे
पैसे कटने का पता लगने के पर स्पष्ट हुआ की उसके साथ साइबर ठगी हुई है। जिस पर पीड़ित बैंक पहुंचा और अपने खाते से कटे हुए पैसों की जानकारी ली। जिस खाते में पैसे गए वह दिल्ली के करोल बाग का बताया गया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *