हिसार नगर निगम में अब प्रॉपर्टी इंटीग्रेशन का काम के लिए अतिरिक्त स्टाफ नियुक्त किया गया है। अभी तक प्रॉपर्टी इंटीग्रेशन का काम करीब 22 क्लर्क देख रहे थे। परंतु प्रॉपर्टी आईडी की संख्या को देखकर और जल्दी काम खत्म करने के लिए नगर निगम कमिशनर ने 8 कर्मचारियों को ओर इसमें नियुक्त किया गया। इन्हें नगर निगम कार्यालय में कंप्यूटर पर ट्रेनिंग भी दी गई। ताकि प्रॉपर्टी आईडी को वेरीफाई करना, प्रॉपर्टी को ढूंढने का काम सिखाया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रॉपर्टी शाखा में आमजन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
बता दे कि याशी कंपनी ने अपने सर्वे में शहर में करीब पौने दो लाख प्रॉपर्टी आईडी का सर्वे किया था। इसमें से करीब 36 हजार प्रॉपर्टी आईडी ऐसी है जिनमें कंपनी ने त्रृटियां पैदा कर दी। इन्हें इंटीग्रेटेड करने का काम चल रहा है।
टेक्नीकल स्टॉफ किया जाएगा नियुक्त
नगर निगम की हाउस ब्रांच में अब नगर निगम के जेई को नियुक्त किया जाएगा। ये अब अपने काम के साथ साथ हाउस शाखा के अंदर काम पेंडिंग फाइलों को निपटाने का काम करेंगे। इन्हें 7 क्लर्क इन हाउस शाखा में काम कर रहे थे। ऐसे में अब जूनियर इंजीनियर टेक्नीकल काम के साथ साथ हाउस टैक्स ब्रांच का काम भी देंखेंगे। वहीं नगर निगम में हाउस टैक्स भरने के लिए शनिवार को प्रॉपर्टी काउंटर खुलें रखेंगे जाएंगे। नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया का कहना है कि प्रॉपर्टी इंटीग्रेशन के लिए अतिरिक्त स्टाफ नियुक्त किया जा रहा है और उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
लोगों के लिए आफत बन गया है याशी कंपनी का सर्वे
याशी कंपनी का प्रॉपर्टी आईडी का सर्वे हिसार के लोगों के लिए आफत बना हुआ है। प्रॉपर्टी आईडी की त्रृटियों को दूर करने के लिए नगर निगम स्टॉफ को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। नगर निगम के अधिकारी भी अपना पूरा ध्यान हाउस ब्रांच पर ही फोकस किए हुए है, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सकें।