हरियाणा के पानीपत शहर की नंद विहार कॉलोनी के रहने वाले एक युवक के साथ साइबर ठगी हो गई। शातिर ने ठग को अपने झांसे में लिया। उससे क्रेडिट कार्ड से डेबिट हुए 9500 रुपए रिफंड करने के बहाने विश्वास बनाया।

इसके बाद उससे सभी आवश्यक जानकारी पूछकर एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करने के बाद खाते से 67 हजार रुपए और निकाल लिए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

इंटरनेशनल सेवा के नाम पर डेबिट होने बताए थे रुपए
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह नंद विहार कॉलोनी, पानीपत का रहने वाला है। 10 नवंबर को उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप के क्रेडिट कार्ड से 9500 रुपए डेबिट हो गए हैं। आपने कोई इंटरनेशनल सेवा ली है। जिस पर जितेंद्र ने मना किया, तो व्यक्ति ने कहा कि आप के रुपए वापस कर देता हूं।

बातों में उलझाकर ली जानकारी
इसके बाद जितेंद्र ने बातों में उलझाकर उसके क्रेडिट कार्ड के आखिरी 4 अंक, जन्मतिथि और CVV नंबर पूछ लिया। इसके बाद उसने एक मैसेज करवाया। साथ ही जितेंद्र के पास एक लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने को कहा। उसकी कहे अनुसार वह करता रहा।

इस तरह उसके खाते से रुपए डेबिट होने शुरू हो गए। उसके खाते से क्रमश: 9999, 19999 लगातार डेबिट हुए। ठग की कॉल डिसकनेक्ट हुई। आखिरी में देखा कि उसके खाते से कुल 67 हजार रुपए धोखाधड़ी से निकाल लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *