केयू ने पीजी तृतीय सेमेस्टर और प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट की जारी
कुरूक्षेत्र, 6 दिसम्बर।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने मंगलवार को पीजी तृतीय सेमेस्टर और प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी। केयू संचालन शाखा द्वारा केयू और एफिलिएटेड कॉलेजों की सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल मंगलवार को जारी किया गया जिसमें स्नातकोत्तर (पीजी) तृतीय व प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की गई है और इन परीक्षाओं में केयू और एफिलिएटेड कॉलेजों के परीक्षार्थी बैठेंगे।
इस बारे जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा स्वीकृत शैक्षणिक शेड्यूल के मद्देनजर पीजी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 दिसंबर से और प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है। इससे पूर्व भी केयू और एफिलिएटेड कॉलेजों की यूजी संकायों की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए केयू के सभी विभागाध्यक्षों और कॉलेज प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और विश्वविद्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि ऑफलाइन मोड में होने वाली इन सभी परीक्षाओं में भी एफिलिएटेड सैंटरों व संस्थानों में ऑब्जर्वर व केन्द्र अधीक्षक की नियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं में एम.एस.सी. बॉटनी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.एस.सी. ज्योग्राफी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.ए. ए.आई.एच. प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन आर्कलॉजी प्रथम सेमेस्टर, एम.ए. हिन्दी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.पी.एड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, बी.पी. एड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.ए. योगा प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन योगा प्रथम सेमेस्टर, एम.कॉम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.ए. साईक्लॉजी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एमएस.सी. इलैक्ट्रॉनिक साईंस व एम.टैक माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड वीएलएसआई डिजाइन प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.ए. पब्लिक एड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.एस.सी. माइक्रोबायोलॉजी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.ए. सोशोलोजी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.ए. इतिहास प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.एस.सी. फिजिक्स प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.ए. इकोनॉमिक्स प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.ए. बिजनेस इकोनॉमिक्स प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.एस.सी. बायो-केमिस्ट्री प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स प्रथम, तृतीय, पांचवां व सातवां सेमेस्टर, एम.ए. फाइन आर्ट्स प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.एस.सी. अप्लाइड जियोलॉजी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.टैक अप्लाइड जियोलॉजी तृतीय, पांचवां, सातवां व नौवें सेमेस्टर, एम.ए. वूमैन स्टडीज प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.एस.सी. एनवायर्नमेंटल साइंस एण्ड एम.टैक एनर्जी एण्ड एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.ए. संस्कृत प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एमटीटीएम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.एच.एम. एण्ड सीटी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.एस.सी. स्टैट्स प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एमबीए प्रथम, तृतीय, पांचवां, सातवां व नौवां सेमेस्टर, बी.बी.ए. प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.कॉम आईटी, एम.ए. ह्यूमेन राइट्स प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, एम.एस.सी. अप्लाइड फिजिक्स एण्ड इन्डस्ट्रीयल केमिस्ट्री प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं। उक्त सभी परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गई है जिसकी अधिसूचना सभी संबंधित कॉलेजों/संस्थानों के प्राचार्यों, निदेशकों को ई-मेल के माध्यम से जारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि केयू और एफिलिएटेड कॉलेजों की शेष कोर्सिज की डेटशीट भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *