प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में हरियाणा के खिलाड़ी मंत्री अब तक कई इनाम जीत चुके हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप सीनियर कैटेगरी में ब्रान्ज जीत लिया है। इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री निशानेबाजी में राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करा चुके हैं वहीं अंतरराष्ट्रीय पर भी देश के लिए मेडल जीत चुके हैं।
10 दिसंबर तक चलेगी शूटिंग चैंपियनशिप
तुगलकाबाद शूटिंग रेंज में 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक 65 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप चल रही है। केंद्रीय मंत्री ने चैंपियनशिप में सीनियर कैटेगरी शॉटगन में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने तीसरे स्थान पर रहकर ब्रान्ज मेडल जीत लिया। केंद्रीय मंत्री ने इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी में अपना जौहर दिखा चुके हैं।
सेफ गेम में जीते 3 स्वर्ण
केंद्रीय मंत्री इसके अलावा शूटिंग प्रतियोगिता में कॉमनवेल्थ गेम में ब्रान्ज मेडल, सेफ गेम में तीन स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री शूटिंग के सिकट वर्ग में लगातार तीन साल नेशनल चैंपियन रहे। वे 1990 से 2003 तक इंडियन शूटिंग टीम के सदस्य भी रह चुके हैं।
हरियाणा के अहीरवाल के बड़ा चेहरा
मोदी कैबिनेट के केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत अहीरवाल क्षेत्र का बड़ा चेहरा हैं। इनके पिता राव बीरेंद्र सिंह हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। इससे पहले राव इंद्रजीत चार बार कांग्रेस के विधायक, हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं। इससे पहले तीन बार कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा भी पहुंचे। 2014 में BJP में आ गए, इस साल हुए लोकसभा चुनाव जीता फिर 2019 में भी सांसद बन चुके हैं।