कुरुक्षेत्र 6 दिसंबर सिंचाई विभाग हरियाणा द्वारा हिरमी कुरुक्षेत्र में अटल भूजल योजना के अंतर्गत स्टेट लेवल तीन दिवसीय कार्यशाला की हुई शुरुआत जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत अटल भूजल योजना सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा द्वारा हिरमी कुरुक्षेत्र में  कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डॉ उमेश एस बालपांडे डायरेक्टर एनपीएमयू ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यशाला में एनपीएयू अधिकारी व  कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश व हरियाणा राज्यों के नोडल अधिकारी, एसपीएमयू व डीपीएमयू एक्सपट्र्स ने सहभागिता की।
सुप्रिडेंट इंजीनियर इरीगेशन डिपार्टमेंट व अटल भूजल नोडल अधिकारी हरियाणा प्रमोद जैन व सुप्रिडेंट इंजीनियर सरस्वती हैरिटेज सर्कल व रीजनल अधिकारी अटल भूजल अरविंद कौशिक ने संयुक्त रूप से कार्यशाला में आए हुए अतिथि गण व  विशिष्ट अतिथि गण का विधिवत रूप से स्वागत किया। इरिगेशन विभाग व अटल भूजल से एक्सन  मनदीप ने मंच संचालन किया। डॉ एचएस जाट प्रिंसिपल वैज्ञानिक एग्रोनॉमी सेंट्रल सोयल साइलेंनटी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल ने धान की खेती की विभिन्न तकनीकों के बारे में व धान की सुखी बुवाई बारे विस्तार पूर्वक बताया। डॉक्टर प्रदीप मेल डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर हरियाणा ने फसल विविधीकरण एक पहल विचार के अंतर्गत मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
बनजामीन राजा फाउंडर एंड सीईओ फॉर्मगेन एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटोर ने सोयल बेस्ड माइक्रो इरिगेशन बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शैलेश पंथ वह सुधांशु सिंह सहगल फाउंडेशन गुडग़ांव हरियाणा ने जल संरक्षण दृष्टिकोण शिक्षा और प्रभाव विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। श्री कृष्णा कौशल नेशनल कमेटी ऑन परजेशन एग्रीकल्चर एंड हॉर्टिकल्चर नई दिल्ली ने वाटर वाटर मैनेजमेंट के अंतर्गत पॉलीहाउस पॉली मल्चिंग ड्रिप, स्पिकलर, वर्मी बड्र्स आदि बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रोफेसर डॉक्टर ओपी लाठवाल हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने लेजर लैंड लेवलिंग हैप्पी सीडर सुपर सीडर आदि बारे विस्तार पूर्वक कार्यशाला में जानकारी दी।
डॉ पवन कुमार डायरेक्टर एमआई काडा ने अटल अटल भूजल योजना के अंतर्गत व काडा विभाग द्वारा दी जा रही सब्सिडी बारे विस्तार पूर्वक बताया। डॉ एसके गुप्ता भूतपूर्व एचओडी डिवीजन ऑफ ड्रेनेज एंड इरिगेशन करनाल ने बागवानी फसलों के साथ विविधीकरण के अंतर्गत फ्रूट और वेजिटेबल क्रॉप्स बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर स्टेट प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट से सुमित एसडीओ, राहुल एसडीओ, विकास जेंई, लव कुश जेई, डा. प्रभात संभारवाल, राहुल शर्मा, डॉ रिजवी, अरविंद एमआईएस एक्सपर्ट, दीपक कुमार, पुष्पकुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *