अम्बाला, 4 दिसम्बर:- जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में लगाई गई प्रदर्शनी में सक्षम एवं माधव नेत्र बैंक द्वारा लगाए गये स्टाल पर लोगों को नेत्रदान से सम्बन्धित जानकारी देने के साथ-साथ आंखो की जांच कर निशुल्क नजदीक की नजर के चशमे व निशुल्क दवाईयां दी गई। इस स्टाल पर सक्षम (समदृष्टि, क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल) एवं माधव नेत्र बैंक के स्टाल पर कार्निया अंधत्व मुक्त अभियान/नेत्रदान संकल्प पत्र भी भरवाया गया। सक्षम के प्रांतीय अध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा तथा जिला प्रधान के.एल. गुलाटी ने बताया कि तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में उनके स्टाल पर आकर लोगों ने मृत्यु उपरांत नेत्रदान करने का संकल्प पत्र भरा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो देख नहीं सकते और व्यक्ति की मृत्यु उपरांत नेत्रदान करने से दो नेत्रहीन लोगों के जीवन से अंधेरा दूर हो सकता है। उन्होंने बताया कि लगभग 15 लोगों ने आगे आकर स्वयं संकल्प पत्र भरकर मृत्यु उपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लिया है। मृत्यु उपरांत नेत्रदान करने का संकल्प पत्र भरने वाली मीना बांगा अम्बाला शहर तथा अनिता ने बताया कि संकल्प पत्र उन्होंने अपनी स्वेच्छा से भरा है। उन्होने कहा कि हमारे द्वारा मृत्यु उपरांत किए गये नेत्रदान से कोई व्यक्ति जो देख नहीं सकता वह देख सकेगा और हमारे नेत्र जीवित रह पाएंगे।
जिला प्रधान के.एल. गुलाटी ने बताया कि मृत्यु के उपरांत गर्मियों में चार घंटे तथा सर्दियों में 6 घंटे के अंदर नेत्रदान किए जा सकते हैं। इसके लिए नजदीक के आई बैंक से सम्पर्ककरना होता है। इस कार्य में केवल 10 से 15 मिनट का समय लगता है। एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को लाभ होता है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक पूरे भारतवर्ष में नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *