हरियाणा में भाजपा नेता पवन आश्री पर ही FIR दर्ज हो गई। आश्री भाजपा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक हैं। थानेसर के नायब तहसीलदार अभिमन्यु ढांडा ने पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत दी थी। जिसमें आश्री पर तहसील कार्यालय में सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए देख लेने की धमकी दी है।

यही नहीं उनकी मेवात बदली और छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने की भी धमकी दी। पुलिस ने आरोपी पवन आश्री के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। यह केस इसलिए भी अहम है क्योंकि हरियाणा में भाजपा की अगुआई वाली ही सरकार चल रही है।

नायब तहसीलदार अभिमन्यु ढांडा।
नायब तहसीलदार अभिमन्यु ढांडा।

बकाया की बात सुनकर भड़क गए भाजपा नेता
नायब तहसीलदार थानेसर अभिमन्यु ढांडा ने पुलिस अधीक्षक को सौंपी शिकायत में बताया कि 24 नवंबर को लगभग 2 बजे भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पवन आश्री तहसील कार्यालय थानेसर में आए थे। इस दौरान पवन आश्री 18 नवंबर को उनके द्वारा कराए गए वसीयतनामा मांगने लगे।

यहां सेवादार रामकुमार ने उन्हें बताया कि इसमें DITS के सर्विस चार्ज 500 रुपए फीस बकाया है। यह सुनने के बाद पवन आश्री भड़क गए। उन्होंने बीच-बचाव भी किया, लेकिन पवन आश्री शांत नहीं हुए।

आरोप- देख लेने की धमकी दी
नायब तहसीलदार ने आरोप लगाए कि यहां पवन आश्री ने उसे देख लेने की धमकी दी और मेवात में बदली कराने की धमकी दी। यही नहीं, पवन आश्री ने शोर मचाते हुए अपनी बेटी व अन्य साथियों को उसके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत लिखित में देने की धमकी दी। उसे मजबूरी वश रिकार्ड रूम से उठकर बाहर जाना पड़ा।

पवन आश्री ने लगाए झूठे इल्जाम
नायब तहसीलदार अभिमन्यु ने कहा कि पवन आश्री ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए झूठे इल्जाम लगाए हैं। हालांकि, पवन आश्री ने भी नायब तहसीलदार पर महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे। थानेसर सिटी थाना पुलिस ने नायब तहसीलदार की शिकायत पर पवन आश्री के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, धारा 504 और 506 के तहत केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा में विधायक और पुलिस में टकराव:रोहतक ASP बोले- MLA ने बदतमीजी की; कुंडू का जवाब – अफसरशाही का रौब दिखा रहे, टर्मिनेट करो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *