हरियाणा के अंबाला कैंट में डिफेंस में अकाउंटेंट ऑफिसर की नौकरी लगवाने के नाम पर 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए कुरुक्षेत्र के हमीदपुर निवासी व्यक्ति ने SP को शिकायत सौंप न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने आरोपी महिला और दलाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता सोमनाथ ने बताया कि 26 फरवरी को गांव बिंट निवासी प्रदीप कुमार ने अंबाला कैंट की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली कमलेश से मुलाकात कराई। इस दौरान कमलेश ने कहा कि वह उसकी पुत्रवधू को डिफेंस में अकाउंटेंट ऑफिसर की नौकरी पर नियुक्त कराएगी, जिसकी एवज में उसने 11 लाख रुपए की मांग की।
मार्च में दिए 11 लाख रुपए
सोमनाथ ने बताया कि 2 मार्च 2022 को उसने कमलेश को 5 लाख नगद दिए। इस दौरान कमलेश ने 6 लाख रुपए की भी डिमांड की। यही नहीं, महिला ने 6 लाख रुपए देने के बाद जॉइनिंग लेटर देने की बात कही थी। उसने 5 मार्च को बकाया 6 लाख रुपए भी महिला को दे दिए। इस दौरान कमलेश ने सिलेक्शन स्लिप देते हुए 28 अप्रैल तक बुलाने का समय दिया।
न नौकरी लगवाई न रकम लौटाई
शिकायतकर्ता ने बताया कि होली के दिनों आरोपी महिला बीमार हो गई। वे महिला को मिलने अस्पताल भी गए। यहां भी महिला ने नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन बीमारी से ठीक होने के बाद भी महिला ने न तो नौकरी दिलाई और न ही 11 लाख रुपए वापस दे रही।