बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस बीच कटरीना और विक्की के एनिवर्सरी प्लान को लेकर खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए मालदीव जाने वाले हैं।
क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं कटरीना-विक्की
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, ‘कटरीना और विक्की वेडिंग एनिवर्सरी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और वो इस खास दिन को बहुत स्पेशल बनाना चाहते हैं। कटरीना और विक्की ने अपनी फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन मालदीव में एक रोमांटिक गेटवे प्लान किया है। इस मौके पर कपल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहता है। इसलिए वो फैमिली और फ्रेंड्स के बिना ही वहां जा रहे हैं।’
कटरीना-विक्की ने एक-दूसरे के लिए प्लान किया है सरप्राइज
रिपोर्ट्स में कहा ये भी जा रहा है कि वो दोनों पहले फैमिली के साथ अपने घर पर एक छोटी सी पूजा भी करने वाले हैं। विक्की के फैमिली पंडित जी को इसके लिए बुलाया जाएगा। कपल ने एक-दूसरे के लिए कुछ स्पेशल सरप्राइज भी प्लान किए हैं। हालांकि, इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।