MCD चुनाव के बीच भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप जारी है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा- भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है।
सिसोदिया ने भाजपा नेता मनोज तिवारी के उस ट्वीट का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने केजरीवाल के लिए चिंता जाहिर की थी। सिसोदिया ने पूछा कि उन्हें कैसे पता हमला होने वाला है। ये भाषा धमकी वाली है और हम केस करेंगे। सिसोदिया ने AAP कार्यकर्ता की खुदकुशी का मुद्दा भी उठाया और बोले- इस पर राजनीति न हो।
सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के 10 मिनट के भीतर ही मनोज तिवारी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा- वो केवल केजरीवाल की फिक्र कर रहे थे। AAP कार्यकर्ता की मौत पर कहा कि ये खुदकुशी नहीं, हत्या है। इसकी जांच हो।
AAP-BJP में नई जुबानी जंग क्यों शुरू हुई…
1. एक दिन पहले मनोज तिवारी का ट्वीट
तिवारी ने गुरुवार को ट्वीट किया- मैं केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। भ्रष्टाचार, शराब घोटाला और जेल में मसाज जैसी चीजों को लेकर जनता गुस्से में है। उनके विधायक भी पिटे हैं। दिल्ली के सीएम के साथ ऐसा न हो, उन्हें सजा न्यायालय ही दे।
2. जवाब में सिसोदिया ने भी ट्वीट किया
तिवारी के ट्वीट पर गुरुवार को सिसोदिया ने कहा- गुजरात और MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है। इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडों को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे है और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। हम इनकी टुच्ची राजनीति से नहीं डरते हैं। इनकी गुंडागर्दी का जवाब अब जनता देगी।
3. आज 10 मिनट के भीतर दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
मनोज तिवारी की गिरफ्तारी हो- सिसोदिया
सिसोदिया ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और कहा कि भाजपा नेता मनोज तिवारी को ये कैसे पता कि केजरीवाल पर हमला होने वाला है। कहा कि मनोज तिवारी ने केजरीवाल को हत्या की धमकी दी। आम आदमी पार्टी तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज कराएगी। उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। एक दिन पहले भी सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा के लोग केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रहे हैं।
AAP ने संदीप को खुदकुशी के लिए उकसाया- मनोज तिवारी
इसके 10 मिनट के भीतर ही मनोज तिवारी ने मीडिया बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग सेक्रेटरी संदीप भारद्वाज की खुदकुशी का मामला उठाया। कहा- संदीप भारद्वाज की हत्या नहीं है, आत्महत्या है। आम आदमी पार्टी ने भारद्वाज आत्महत्या के लिए उकसाया है।
तिवारी ने दावा किया कि AAP ने संदीप की जगह किसी अंजली राय के बेटे को टिकट दिया है। मनोज ने दावा किया कि केजरीवाल ने अपने साथी नेता संदीप को टिकट न देकर टिकट बेच दिया है। हम मांग करते हैं कि इस मौत की जांच होनी चाहिए।