कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने गठित कमेटियों को दिए निर्देश
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी 
 मुर्मू   करेंगी 29 नवम्बर को करेंगी गीता जयंती पर अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का उद्घाटन
श्रीमदभगवद्गीता के परिपेक्ष्य में विश्व शांति एवं सद्भाव विषय पर होने वाली कांफ्रेंस में भाग लेंगे विद्वतजन

डॉ. राजेश वधवा

कुरूक्षेत्र।  कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय 7वीं अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, हरियाणा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन 29-30 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक करेगा। 7वीं अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित अहम बैठक में कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने अध्यक्षता करते हुए गठित कमेटियों को निर्देश दिए। उन्होंने इस आयोजन के लिए गठित विभिन्न कमेटियों के संयोजकों सहित पूरी टीम को तय समय सभी कार्य पूरे करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय 7वें अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है जिसका उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू करेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी  मुर्मू  द्वारा 7वें अंतर्राष्ट्रीय गीता जयन्ती सेमिनार की स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा।
इस कांफ्रेंस में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री कंवरपाल, सांसद नायब सैनी, विधायक सुभाष सुधा, कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा सहित देश व दुनिया से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ एवं विद्वतजन भाग लेंगे व श्रीमदभगवद्गीता के परिपेक्ष्य में विश्व शांति एवं सद्भाव विषय पर अपने विचारों को सांझा करेंगे। बैठक में कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ द्वारा कांफ्रेंस के सफल आयोजन के लिए एवं सुरक्षा संबंधी पुख्ता इंतजाम एवं तैयारियों के लिए भी निर्देश दिए।
डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. मंजूला चौधरी एवं सेमिनार के निदेशक प्रो. तेजेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग, हिंदी विभाग, आईएस एंड आईएस, सोशल वर्क विभाग, यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मैनेजमेंट, अंग्रेजी विभाग, पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग, यूआईईटी संस्थान, आईआईएचएस, विधि विभाग, संस्कृत विभाग, तथा सेंटर फार बीआर अम्बेडकर स्टडीज़ के संयुक्त प्रयास से आयोजित की जा रही है।
इस मौके पर कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, आयोजन सचिव प्रो. वनीता ढींगरा, प्रो. अनिल गुप्ता सहित विभिन्न कमेटियों के अधिकारी मौजूद थे।
बाक्स
तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में तकनीकी सत्र होंगे आयोजित
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में होने वाली तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयन्ती संगोष्ठी में कुवि के विभिन्न विभाग/संस्थान द्वारा तकनीकी सत्रों पर विषय विशेषज्ञों एवं विद्वतजनों के व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। कुवि का इतिहास विभाग योगस्थ कुरु कर्माणि समकालीन परिप्रेक्ष्य में, हिन्दी विभाग श्रीमद्भगवद् गीता और समकालीन युगबोध, इंडोलॉजिकल स्टडीज विश्व शान्ति एवं गीता दर्शन, सोशल वर्क विभाग सामाजिक कार्य क्षेत्र में भगवद गीता सीखने के शैक्षिक और व्यावहारिक निहितार्थ, यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट भगवद गीता से नए युग की व्यावसायिक अनिवार्यताओं की स्थिरता तथा अग्रेजी विभाग भगवद् गीता एंड कंटेम्परेरी लिटरेचर इन इंग्लिग विषय पर तकनीकी सत्र आयोजित करेंगे।
इसके साथ ही टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट विभाग भगवद् गीता के संदर्भ में एक पर्यटक आकर्षण के रूप में आध्यात्मिकता और धार्मिकता, यूआईईटी संस्थान भगवद गीता – विश्व शांति और सद्भाव के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एक शास्त्र, आईआईएचएस समग्र विकास के माध्यम से सार्वभौमिक कल्याण का गीता परिप्रेक्ष्य, विधि विभाग कानून को समझने में गीता की प्रासंगिकता तथा संस्कृत विभाग वर्तमान संदर्भ में अंतद्वंदों का समाधान: श्रीमद्भगवद् गीता के आलोक में तथा सामाजिक समरसता में गीता का महत्व विषय पर तकनीकी सत्र आयोजित करेंगे। इस कांफ्रेंस में भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों के विद्वानों ने सहमति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *