लॉरेंस गैंग के गुर्गे और कुख्यात गैंगस्टर दीपक उर्फ दीपू ने चंडीगढ़ बुड़ैल जेल में अपनी जान को खतरा बताया है। चंडीगढ़ जिला अदालत ने पटियाला सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट ने उस मांग को रद्द कर दिया है जिसमें दीपू को बुड़ैल जेल में ही शिफ्ट करने को कहा गया था। वह 2020 में शराब कारोबारी अरविंद सिंगला के भाई की सेक्टर 33 कोठी पर फायरिंग केस में भी आरोपी है।

दीपू को शहर के बिजनेसमैन से फिरौती के मामले में पटियाला जेल से पेशी पर लाया गया था। चंडीगढ़ कोर्ट ने आरोपी दीपक उर्फ दीपू को चंडीगढ़ पुलिस द्वारा मार्च में दर्ज एक फिरौती मामले में ट्रायल के लिए पेश करने के आदेश दिए थे।

सेक्टर 26 थाना पुलिस ने यह केस दर्ज किया था। चंडीगढ़ पुलिस ने दीपू समेत कुल 7 के खिलाफ चंडीगढ़ समेत ट्राईसिटी के रेस्टोरेंट, क्लब ऑनर्स एवं अन्य बिजनेसमैन को फिरौती के लिए कॉल करने को लेकर केस दर्ज किया था। पुलिस का कहना था कि यह आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस, संपत नेहरा और कनाडा छिपे गोल्डी बराड़ के गैंग से जुड़े हैं।

हमारे पास गार्ड की कमी है: जेल सुपरिटेंडेंट
चंडीगढ़ जिला अदालत में जेल सुपरिटेंडेंट ने कहा कि दीपक उर्फ दीपू को बुड़ैल जेल शिफ्ट कर दिया जाए। क्योंकि उसके खिलाफ दर्ज ज्यादातर केस चंडीगढ़, कुरूक्षेत्र, पंचकूला, अंबाला, भिवानी, मोहाली और डेरा बस्सी में हैं। पटियाला जिला पुलिस में गार्ड की कमी के कारण उसे विभिन्न कोर्ट में पेश करने में दिक्कत आती है।

शहर के बिजनेसमैन को फिरौती कॉल मामले में दीपक को पेश किया गया था।(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *