हरियाणा में रोहतक के महम में स्कूल संचालिका सहित अन्य से तंग होकर सन्नी द्वारा सुसाइड करने के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके कारण परिवार वालों में रोष है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार वालों व क्षेत्रवासियों ने महम ASP ऑफिस के बाहर धरना दिया।
रात के समय कड़ाके की ठंड में भी परिवार वाले धरने पर बैठे रहे। वहीं क्षेत्रवासी भी न्याय की मांग को लेकर डटे हैं। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। धरने पर बैठे पीड़ित मांग कर रहे हैं कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।
एक माह में नहीं हुई कोई गिरफ्तारी
मृतक सन्नी के ताऊ के लड़के साहिल ने बताया कि करीब एक माह का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक पुलिस ने एक भी गिरफ्तारी नहीं की है। जबकि सन्नी ने पूरी घटना सुसाइड नोट में भी लिखी हुई थी। गिरफ्तारी नहीं होने के कारण बुधवार शाम को महम में विरोध प्रदर्शन किया और नई कोर्ट महम में धरने पर बैठ गए।
गिरफ्तारी नहीं होने तक जारी रहेगा धरना
साहिल ने कहा कि जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। सन्नी को इंसाफ मिलना चाहिए। पूरा परिवार इंसाफ के लिए ठोकरे खा रहा है। कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। धरने पर सन्नी के पिता सतीश छाबड़ा व सन्नी की पत्नी प्रियंका सहित अन्य बैठे।