कुरुक्षेत्र, 19 नवंबर : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत चुनाव के मद्देनजर शनिवार को गोपाल गोयल पाली पैनल ने अपने समर्थकों के साथ शहर के मुख्य बाज़ार व आसपास के इलाकों में चुनाव प्रचार किया। लगभग 150 समर्थकों के साथ रोड शो की शक्ल में अंबेडकर चौंक से होते हुए कच्चा घेर, पालिका बाज़ार, बड़ा बाजार, गौशाला बाज़ार, सब्जी मंडी, छोटा बाज़ार सहित आसपास के इलाकों में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान दुकानदारों ने भी पाली पैनल का जोरदार स्वागत किया और अपना समर्थन गोपाल गोयल पाली व उनके पैनल के सभी उम्मीदवारों को दिया। समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए गोपाल गोयल पाली ने अपील करते हुए कहा कि सभी दुकानदार भाई व व्यापारी वर्ग उनके चुनाव चिन्ह जीप पर मोहर लगाकर उन्हें और उनके पैनल के सभी उम्मीदवारों को कामयाब बनाएं। इस पैनल में गोपाल गोयल पैनल प्रत्याशियों में अन्य पदों हेतु उप-प्रधान पद के लिए रामकुमार गोयल, महासचिव पद के लिए भूषण पाल मंगल, कोषाध्यक्ष पद के लिए विवेक गुप्ता, सह-सचिव पद के लिए प्रमोद मित्तल एवं सात कार्यकारिणी सदस्यों के लिए प्रवेश सिंगला, सतपाल गुप्ता, भीम मित्तल, सुधीर कंसल, विकास बंसल, सुमित गर्ग और अमित गुप्ता एडवोकेट शामिल हैं। इस मौके पर जितेंद्र गोयल पोला, जयपाल गुप्ता, प्रवीण कुमार सुभाष मंडी, राजकुमार, विशाल गोयल, विकास बंसल, विनोद गोयल, रामनिवास बंसल, भीम मित्तल, प्रमोद मित्तल, राम कुमार गोयल, सुरेश कुमार भट्टे वाले, रजत बंसल, रोहित बंसल, सतीश कुमार, सुधीर कंसल, पवन कुमार, सतपाल गुप्ता, रामलाल, ओमप्रकाश सुभाष मंडी, सतीश गर्ग, गगन गुप्ता, अशोक कुमार, सुशील कुमार, रोशन लाल बंसल, सुरेश चंद, राधेश्याम गोयल, राम कुमार गर्ग और कृष्ण कुमार सिंगला सहित अन्य समर्थक शामिल रहे।