सांसद नायब सिंह सैनी डीआरएम दिल्ली के साथ कुरुक्षेत्र लोकसभा के रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर की लंबी चर्चा, प्रोजेक्ट पर शीघ्र अति शीघ्र कार्य करने के दिए निर्देश
कुरुक्षेत्र 18 नवंबर सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में रेलवे विभाग की तरफ से करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाएगा। इनमें से कई प्रोजेक्ट पर कार्य चल भी रहा है। इस योजना के अनुसार कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन को वाराणसी रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
सांसद नायब सिंह सैनी ने गत्त देर सायं दिल्ली डीआरएम से कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर लंबी चर्चा की और निर्देश दिए की सभी प्रोजेक्ट पर जल्द से जल्द कार्य शुरु किया जाए। सांसद ने कुरुक्षेत्र में 225 करोड़ रुपए की लागत से चल रहे एलिवेटेड ट्रैक पर चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य 17 दिसंबर 2020 को शुरू किया गया था और इसका निर्माण कार्य जून 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन को वाराणसी की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाई है इस योजना के अनुसार अब नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का नया डिजाइन तैयार किया गया है। सांसद ने अधिकारियों को आदेश दिए कि रेलवे रोड और सेक्टर 13 की तरफ से भी कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जाए क्योंकि अब सेक्टर 13 की तरफ भी अब आबादी हो गई है इसलिए दोनों तरफ का सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण का कार्य किया जाए।
उन्होंने कहा कि खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए चंडीगढ से जयपुर (वाया रेवाड़ी, अटेली, नारनौल व रिंग्स) के बीच एक रेलगाड़ी चलाई जाए। इसको संसद में भी रखा गया है, फर्कपुर जगाधरी में लो हाइट ओवर ब्रिज जिसके ऊपर से दो पहिया वाहन चल सके को बनवाने के लिए उचित कार्रवाई की जाए।

गांव टीक के पास रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के दिए आदेश
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र कैथल रोड पर गांव टीक के पास रेलवे लाईन के ऊपर पुल बनाने का कार्य चल रहा है। इस पुल निर्माण कार्य में कुछ तकनीकी और प्रशासनिक दिक्कत के कारण पुल निर्माण कार्य तेजी के साथ नहीं हो पाया है और अब इन सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 5 से 6 माह में इस पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी।

कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के 11 अंडरपास को बारिश के पानी से बचाने के लिए कवर करने के दिए आदेश
सांसद ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोक सभा क्षेत्र के कैथल,कुरुक्षेत्र और यमुनानगर के रादौर हल्का में 11 ऐसे रेलवे अंडरपास चिन्हित किए गए है जहां पर पानी आने पर बारिश आने पर पानी जमा हो जाता है और रास्ता बंद हो जाता है। उन्होंने इन सभी 11 रेलवे अंडरपास को बारिश से बचाने और कवर करने के आदेश दिए है।

कुरुक्षेत्र से जींद रेलवे मार्ग पर 2 ट्रेन चलाने के दिए आदेश
सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कुरुक्षेत्र से जींद रेलवे मार्ग पर ट्रेन नम्बर 54039 व 54042 को बंद कर दिया गया था। अब करोना महामारी का प्रकोप लगभग समाप्त हो चुका है इसलिए इन दोनों ट्रेनों को फिर से शुरू किया जाए ताकि इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।

कैथल रेलवे मार्ग पर फाटक नंबर 31 पर लोहाईट अंडरपास बनाने का दिया प्रस्ताव
सांसद ने कहा कि रेलवे विभाग की तरफ से कैथल में बनने वाले एलिवेटेड रेलवे ट्रैक की फिजिकल रिपोर्ट प्राप्त हुई है इस रिपोर्ट के अनुसार तकनीकी कारणों के अनुसार अभी प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ सकता। इसलिए सांसद ने कहा कि रेलवे फाटक नम्बर 31 पर लोहाईट अंडरपास का निर्माण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *