कुरुक्षेत्र – सेक्टर 3 में खेली जा रही पहली वुमेन क्रिकेट टूर्नामेंट में हरियाणा ने फाइनल मैच में आगरा को आठ विकेट से रौंदा फाइनल मैच में आगरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें राधिका रॉयल नाबाद 54 रन कप्तान अनीता लोधी ने ताबड़तोड़ परी खेलते हुए मात्रा 16 गेंद में 36 रन और अनुष्का के 23 रनों की बदौलत आगरा ने 20 ओवर में 157 रन बना डेल हरियाणा की ओर से रितु ने दो हर्षिता ने एक वी भारती ने एक विकेट झटका लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम की शुरुआत बेहद मजबूत रही जिसमें कप्तान आरजू सैनी ने ताबड़तोड़ परी खेलते हुए 34 गेंद में 49 रन जिसमें 7 चौके शामिल रहे वही अप कप्तान प्रमिला ने शानदार परी खेलते हुए 62 रन जिसमें 9 four 1 छक्का शामिल रहा ज्योति यादव ने नाबाद 29 रन भारती ne 11 रनों की परी खेली जिसकी बदौलत हरियाणा ने टूर्नामेंट 8 विकेट से जीत लिया जिसमें कप्तान आरजू सैनी को टूर्नामेंट ऑफ डी प्लेयर का अवार्ड अप कप्तान प्रमिला को बेस्ट वुमेन बैट्समैन के अवार्ड से नवाज गया इस मौके पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी तेज गेंदबाज के के शर्मा जी मौजूद रहे जिन्होंने खिलाड़ियों को यह अवार्ड प्रदान किए इस मौके पर विक्रांत अग्रवाल राकेश विक्रम मोनू ईश्वर कुलदीप प्रदीप संदीप सीमा आदि मौजूद रहे इस मौके पर इलाहाबाद से स्पेशल तौर से बुला गए कॉमेंटेटर अनवर सिद्दिघी ने बहुत ही शानदार कमेंट्री की अकादमी के कोच सुमित राणा ने कहा की महिला खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार पर्दर्शन किया