दिल्ली के नवा हिंद स्कूल ऑडिटोरियम में पांचवी राष्ट्रीय स्वात प्रतियोगिता का आयोजन स्वात एसोसिएशन दिल्ली द्वारा स्वात एसोसिएशन इंडिया के तत्वधान में कराया गया। जिसमे देश के 17 राज्यों के लगभग 450 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना दमखम आजमाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री रामचंद्रु तेजावथ आईएएस (पूर्व मुख्य सचिव भारत सरकार), श्री ताराचंद स्वामी आईएएस (जीएम. बीएसएनएल मिनिस्ट्री ऑफ टेलीकॉम) व श्री जगविंदर सिंह (न्यायधीश, रोहिणी कोर्ट दिल्ली) ने किया।
हरियाणा टीम की मैनेजर महिंदर तोमर ने बताया प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अंबाला जिले के 4 खिलाड़ियों में हरियाणा राज्य का प्रतिन्धित्व किया। जिसमे सेवन कलर स्कूल भानो खेड़ी की छात्रा हिमांशु कौर ने स्वर्ण पदक, डीएवी सोहनलाल स्कूल की छात्रा प्रतिभा ने रजत पदक, डीएवी मुरलीधर स्कूल के छात्र करन कलश ने कांस्य और गोकुल स्कूल जग्गी गार्डन के छात्र हरवीर तोमर ने कांस्य पदक हासिल किया।
प्रतियोगिता में यूपी राज्य ने पहला, तमिलनाडु राज्य ने दूसरा व महाराष्ट्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में विशेष अतिथि श्री चंद्रमोहन सिंह आईएएस (सीनियर ऑफिसर इंडियन एयरफोर्स, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, गवर्मेंट ऑफ इंडिया) व सरदार हरपाल सिंह फ्लोरा (अध्यक्ष केटलबेल स्पोर्ट इंडिया) ने खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया। स्वात एसोसिएशन इंडिया की महासचिव श्रीमती परमजीत कौर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्वात संघ के सदस्यों को बधाई दी व खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके सफल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
सभी खिलाड़ियों व कोच का अंबाला वापसी पर परिवार वालों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया और गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमांशु कौर को उनके सेवन कलर स्कूल की ओर से विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।