कुरुक्षेत्र, 16 नवम्बर।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रो. डॉ. जोगिंदर सिंह ने 10 से 12 नवम्बर के बीच वेबोमैट्रिक, इंफोमैट्रिक और साइंटोमैट्रिक (विस) पर कोलनेटर-2022 के तहत चुलालोगकॉर्न विश्वविद्यालय, बैंकॉक, थाइलैंड में आयोजित 16वीं अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत किया। प्रो. जोगिंदर सिंह ने बताया कि चुलालोगकॉर्न विश्वविद्यालय, बैंकॉक में बिबलोमेटिक्र असेस्मेंट ऑफ ऑर्टिकल पब्लिशड इन ‘बिग डाटा एंड सोसायटी, 2014-2021’ शीर्षक पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। इसके साथ ही शोधार्थी नेहा गर्ग एवं सुनील कुमार ऑनलाइन माध्यम से अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
प्रो. जोगिंदर सिंह ने बताया कि ‘बिग डाटा एंड सोसायटी’ पत्रिका में प्रकाशित आलेखों के विश्लेषण के आधार पर लेखकों के आई-10 इंडेक्स, एच-इंडेक्स  इत्यादि पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न देशों से आए प्रतिभागी विद्वानों द्वारा इस शोध पत्र की सराहना भी की गई। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दो तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता करते हुए प्रो. जोगिंदर सिंह द्वारा एक पत्रिका का विमोचन भी किया गया। इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रो. जोगिंदर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने से शोधार्थियों को ज्ञान अर्जन एवं शोध अनुभव का लाभ प्राप्त करने में बढ़ावा मिलता है। उन्होंने इस सम्मेलन में भाग लेने का अवसर प्रदान करने पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा तथा पुस्कालय एवं सूचना विज्ञान विभाग का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *