डॉ. राजेश वधवा
कुरुक्षेत्र। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत कुरुक्षेत्र की नई कार्यकारिणी के  3 साल बाद रविवार 20 नवम्बर को होने जा जा रहे चुनाव में पंचायत के प्रधान पद हेतु चुनाव मैदान में उतरे युवा, ऊर्जावान प्रत्याशी विशाल सिंगला ग्रुप के आज चुनावी कार्यालय का रेलवे रोड पर अग्रवाल समाज के सैकड़ों गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शुभ मुहूर्त किया गया। विशाल सिंगला और उनके पैनल के सभी सदस्यों ने महाराजा अग्रसेन की के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना कर उनके आशीर्वाद के साथ अपने चुनावी कार्यालय का श्रीगणेश किया और समाज के सभी लोगों से उन्हें अपना समर्थन आशीर्वाद और वोट देकर विजई बनाने की अपील की।  समाज के सभी गणमान्य लोगों ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए भावी जीत का आशीर्वाद भी दिया। विशाल सिंगला ने इस अवसर पर अपने चुनावी संकल्प पत्र में अग्रवाल समाज की भलाई एवं उत्थान हेतु किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गौरतलब है कि श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के चुनाव हेतु जहां विशाल सिंगला प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं वही विशाल सिंगला के पैनल के उम्मीदवारों में अन्य पदों हेतु उपप्रधान पद के लिए रोशन लाल मित्तल, महासचिव पद के लिए गौरव मित्तल, कोषाध्यक्ष पद के लिए विशेष गर्ग, सहसचिव पद के लिए राकेश अग्रवाल एवं 7 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मुरारी लाल अग्रवाल, निपुण कुमार, संजीव सीकरी, विपिन सीकरी, सचिन सिंगला, राकेश मंगला, विनोद सिंगला चुनाव मैदान में हैं। इस मौके पर विशाल सिंगला ने कहा कि वह अग्रवाल समाज की भलाई एवं उत्थान हेतु कई नई योजनाओं के साथ समाज के गणमान्य लोगों और युवाओं से सलाह मशवरा करके चुनाव मैदान में उतरे हैं और वह वादा करते हैं कि वह समाज के लोगों के विश्वास और उम्मीदों पर शत-प्रतिशत खरा उतरेंगे।  इस मौके पर सतनारायण सिंगला,  खैराती लाल सिंगला, ज्ञान गर्ग कुलवंत गर्ग, शशि जैन, नरेंद्र जिंदल, विनोद बंसल, श्रीकांत बंसल, विजय मित्तल, आरके अग्रवाल, सुभाष गर्ग, विनोद गोयल, प्रवीण, पंकज सिंगला, सनी गुप्ता, गौरव गर्ग, पुनीत गर्ग, सुभाष सिंगला, एनडी गुप्ता, सतीश मित्तल व समाज के सैकड़ों अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *