हरियाणा में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को नौ जिलों में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के सदस्यों के लिए वोट पड़े। 70.3 प्रतिशत मतदान हुआ, जोकि प्रथम चरण से 0.7 प्रतिशत कम रहा। राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने दावा किया है कि चुनाव शांतिपूर्ण रहा है। कहीं भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी आई थी, लेकिन चुनाव प्रकिया में लगे अधिकारियों ने तत्काल उन ईवाीएम को बदलकर मतदान पूरा कराया। पोलिंग स्टॉफ ने ईवीएम को जमा करा दिया है। मतदाताओं का वोट ईवीएम में बंद हो गया है। अब प्रदेश में तीनों चरण के पंचायती राज संस्थाओं के मतदान संपन्न होने के बाद जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे 27 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।वहीं, दूसरे चरण के लिए 9 जिलों में पंच व सरपंच पद का मतदान 12 नवंबर को होगा। इनके नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे। 30 अक्तूबर को प्रथम चरण में नौ जिलों में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के सदस्यों के हुए मतदान में 71 प्रतिशत वोट पड़े थे।
गुरुग्राम में सबसे ज्यादा और सोनीपत में सबसे कम मतदान
1. गुरुग्राम 76.6
2. सिरसा 73.6
3. रेवाड़ी 74.2
4. कुरुक्षेत्र 72.4
5. चरखी दादरी 70.5
6. करनाल 70.5
7. अंबाला 69.3
8. रोहतक 67.6
9. सोनीपत 60.5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *