ड्रॉप आउट/लेफ्ट ओवर सीटों पर विभाग 14 से 22 नवम्बर तक कर सकेंगे वेटिंग लिस्ट में से दाखिला
कुरुक्षेत्र, 10 नवम्बर।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कुछ विभागों के एमए/एमएससी/एमकॉम प्रोग्राम्स में रिक्त सीटों पर ऑनलाइन दाखिले के लिए अधिसूचना जारी की है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुछ प्रोग्राम्स में रिक्त सीटों पर ऑनलाइन दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को एडमिशन पोर्टल पर लॉगइन कर 14 नवम्बर से 17 नवम्बर के बीच संबंधित दस्तावेजों व निर्धारित फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। डॉ. दीपक राय ने बताया कि रिक्त सीटों पर दाखिला प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की सूची 21 नवम्बर को प्रातः 11 बजे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट व आईयूएमएस पोर्टल पर लगाई जाएगी तथा 22 नवम्बर तक अभ्यर्थी को फीस भरनी होगी।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि जिन विभागों में अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट बची हुई है उन विभागों में ड्रॉप आउट/लेफ्ट ओवर सीटों पर 14 से 22 नवम्बर तक 1500 रुपए लेट फीस के साथ विभाग दाखिला कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *