कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला परिषद और ब्लॉक समिति के हुए मतदान:शांतनु
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने किया विभिन्न बूथों का निरीक्षण,कुरुक्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई मतदान प्रक्रिया, सुबह से लेकर सायं तक मतदाताओं में नजर आया जोश
कुरुक्षेत्र 9 नवंबर उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र मे जिला परिषद और ब्लॉक समिति के मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस जिले में कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। इस मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने पर सभी अधिकारियों,कर्मचारियों, नागरिकों तथा मीडियाकर्मियों का प्रशासन की तरफ से आभार भी व्यक्त किया है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा बुधवार को कुरुक्षेत्र के अलग-अलग बूथों का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त शांतनु शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, डीडीपीओ प्रताप सिंह ने ज्योतिसर, किरमच, कमौदा, लौहार माजरा, मिर्जापुर, दयालपुर आदि गांव के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने मतदान प्रक्रिया का बारिकी से अवलोकन किया और मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता के बारे में लोगों से भी फीडबैक रिपोर्ट ली। उपायुक्त ने कहा कि कुुरुक्षेत्र जिले में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए है। इस जिले में 652 बूथ बनाएं गए थे।
उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्य पद के लिए 81 पुरुष व 54 महिला प्रत्याशी थे। जबकि पंचायत समिति के सदस्यों में लाडवा से 35 पुरुष 27 महिलाएं, पिपली ब्लॉक से 43 पुरुष 30 महिलाएं, बाबैन ब्लॉक से 33 पुरुष व 24 महिलाएं, शाहबाद ब्लॉक से 37 महिलाएं 54 पुरुष, इस्माइलाबाद ब्लॉक से 22 पुरुष व 27 महिलाएं, पिहोवा ब्लॉक से 46 पुरुष व 35 महिलाएं व थानेसर ब्लॉक से 66 पुरुष व 50 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इस जिले से ब्लॉक समिति से कुल 529 प्रत्याशी चुनाव लड रहे है।
बाक्स
पंचायती राज चुनावों की मतदान प्रक्रिया पर रही पर्यवेक्षकों की नजर
पंचायती राज चुनावों की मतदान प्रक्रिया पर पर्यवेक्षकों की पैनी निगाहें रही। इन चुनावों को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए आईएएस अधिकारी रीतू चौधरी को सामान्य पर्यवेक्षक और आईपीएस हामिद अख्तर को पुलिस पर्यवेक्षक की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इन दोनों आबर्जवर ने अलग-अलग बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया और कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
बाक्स
संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर रही कडी सुरक्षा व्यवस्था
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले के 74 संवदेनशील और 93 अति संवेदनशील बूथों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए। इन सभी बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था और पल-पल की जानकारी ली जा रही थी। सभी जगहों पर पुलिस ने कडी निगरानी रखी और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।