डीआईजी हामिद अख्तर, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी रहे फील्ड में मौजूद
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव 2022 जिला कुरुक्षेत्र में शांतिपूर्ण संपन्न हो गये । जिला पुलिस द्वारा शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने तथा चुनावी सुरक्षा के पुख्ता बन्दोबस्त प्रबन्ध किये गये थे । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला में कुल 403 पंचायत हैं जिनमे कुल 435 स्थानों पर बने 652 बूथों पर दिनांक 09 नवम्बर को मत डालें गये । जिला के 74 संवेदनशील बुथों व 93 अति संवेदनशील बुथों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया था । जिला में 10 पुलिस अधिकारियों सहित कुल 2300 पुलिस कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था । पुलिस अधिकारियों के मार्गनिर्देश में ड्यूटी पर तैनात पुलिस और होमगार्ड के जवानों की मुस्तैदी के चलते जिला में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया ।
डीआईजी हामिद अख्तर, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी रहे फील्ड में मौजूद
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव 2022 को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किये गये थे । जहां बूथ व अन्य ड्यूटीयों पर हजारो कर्मचारियों को तैनात किया गया तह वहीं खुद पुलिस अधिकारी भी फील्ड में मौजूद रहे । ऑब्जर्वर डीआईजी पुलिस श्री हामिद अख्तर ने जिला में तमाम सवेंदनशील व अति सवेंदनशील बूथों का दौरा कर सुरक्षा को जांचा और सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया भी अपनी टीम सहित पूरा दिन फील्ड में रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे तथा को सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के आदेश देते रहे । अंडर ट्रेनिंग आईपीएस जसलीन कौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कर्ण गोयल भी अपनी टीम के साथ मतदान केन्द्रों पर मौजूद रहे ।
पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि जिला में पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था व कडी निगरानी में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव 2022 का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है । उन्होंने कहा कि 12 नवंबर 2022 को पंच वा सरपंच के चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से अपील की है कि वे स्वतंत्र व निर्भीक रूप से मतदान करें और चुनाव में शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में बाधा पैदा करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करता है या किसी प्रकार का षड्यंत्र रचने की जानकारी उनके पास है तो इसकी तुरंत सूचना अपने निकटवर्ती पुलिस थाना या चौकी में दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। वही जिला कुरुक्षेत्र की संपूर्ण जनता से चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग को सहयोग की अपील की है।