कुरुक्षेत्र, 9 नवम्बर। विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव का शुभारंभ 11 नवम्बर से 13 नवम्बर को प्रयागराज में किया जा रहा है। महोत्सव की जानकारी देते हुए विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के निदेशक डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्कृति महोत्सव में अनेक विधाओं में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इसके अतिरिक्त भारतीय संस्कृति पर अपने विचार रखने हेतु ‘संस्कृति वार्ता’ का आयोजन भी किया गया है, जिसमें अनेक विद्वद्जन भाग लेंगे। महोत्सव के दौरान 12 नवम्बर को ‘सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन भी किया गया है। जिसमें देशभर से आए छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकगण प्रतिभागिता करेंगे।
डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव में अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रश्न-मंच, पत्र-वाचन, आशु भाषण, कथा-कथन प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों में 11 नवम्बर को प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। 12 नवम्बर को संस्कृति महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल होंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तरी प्रयागराज से विधायक शहर हर्षवर्द्धन वाजपेयी एवं प्रतिष्ठित व्यापारी विदुप अग्रहरी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर प्रयागराज श्रीमती अभिलाषा गुप्ता ‘नन्दी’ करेंगी। गरिमामयी उपस्थिति विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री मा. यतीन्द्र जी की रहेगी।
12 नवम्बर को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रयागराज से सांसद डॉ. रीता जोशी मुख्यातिथि होंगी। इसी दिन आयोजित संस्कृति वार्ता में मुख्य वक्ता स्वामी श्याम शरणम जी महाराज, अयोध्या धाम होंगे। समापन समारोह 13 नवम्बर को आयोजित होगा जिसमें मुख्यातिथि फूलपुर से सांसद केशरी देवी पटेल होंगी। विशिष्ट अतिथि फूलपुर से विधायक प्रवीण पटेल होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रयागराज वी.के. सिंह करेंगे। गरिमामयी उपस्थिति विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के महामंत्री अवनीश भटनागर की रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *