दिनांक 09 नवम्बर 2022 को जिला परिषद व ब्लाक समिति के चुनाव के मध्य नजर जिला पुलिस ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है । जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्गनिर्देश में 10 अधिकारियों सहित जिला पुलिस के करीब 2300 पुलिस जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला में 03 अंतर्राज्य नाके तथा 22 अंतरजिला नाके लगाये गये हैं ।  चुनाव ड्यूटी में लगे सभी सभी कर्मचारियों को लगन, मेहनत व ईमानदारी से ड्यूटी करके निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं । प्रवक्ता ने बताया कि जिला में कुल 403 पंचायत हैं जिनमे कुल 435 स्थानों पर बने 652 बूथों पर मत डालें जायेंगे । जिला के 74 संवेदनशील बुथों व 93 अति संवेदनशील बुथों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है ।

मतदाता बिना डर और भय के करें मतदान, :एस एस भोरिया

चुनाव में शांति बनाए रखने की अपील ।

पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने मतदाताओं से अपील की है कि वे स्वतंत्र व निर्भीक रूप से मतदान करें और चुनाव में शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में बाधा पैदा करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करता है या किसी प्रकार का षड्यंत्र रचने की जानकारी उनके पास है तो इसकी तुरंत सूचना अपने निकटवर्ती पुलिस थाना या चौकी या डायल 112 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। वही जिला कुरुक्षेत्र की संपूर्ण जनता से चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग को सहयोग की अपील की है।

ऑब्जर्वर डीआईजी हामिद अख्तर ने लिया बूथों की सुरक्षा का जायजा

चुनाव के मध्यनजर सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए डीआईजी श्री हामिद अख्तर ने जिला के कई गावों का दौरा कर बूथों पर लगी ड्यूटियों का जायजा लिया । गौरतलब है कि डीआईजी श्री हामिद अख्तर को जिला में चुनाव ऑब्जर्वर लगाया गया है । श्री हामिद अख्तर ने दिनांक 07 नवम्बर 2022 को पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जरुरी दिशा निर्देश दिए थे । डीआईजी श्री हामिद अख्तर ने सोमवार देर शाम और मंगलवार को जिला के कई गावों का दौरा कर चुनाव में लगी ड्यूटियों व बूथों की सुरक्षा व्यथा का जायजा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *