देश में शुरू हो चुके 5G नेटवर्क को लेकर हरियाणा में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सरकार की ओर से नेटवर्क के विस्तार को लेकर रणनीति बननी शुरू हो गई है। अधिकारियों को टावरों के लिए जगह तलाशने के निर्देश जारी किए गए हैं। पहले चरण में दूसरी कंपनियों की बिछाई गई ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) का 5G रोल आउट के लिए साझा किया जाएगा।
राज्य में 5G स्मॉल सेल और एरियल ऑप्टिकल फाइबर केबल सहित टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर की बड़े पैमाने पर तैनाती की जाएगी। सरकार की ओर से अधिकारियों को कहा गया है कि राज्य में 5G तकनीक के सफल क्रियान्वयन से इंटरनेट का पूरा ढांचा बदल जाएगा, जो राज्य को डिजिटलीकरण की ओर तेजी से ले जाएगा।