आईएमटी मानेसर थाने के एसएचओ सुभाष चंद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ कासन गांव की ओर से प्लांट कैंपस में घुसते दिखाई दे रहा है, लेकिन दो घंटे की सघन तलाशी के बावजूद वहां कोई तेंदुआ नहीं मिला।

गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में मारुति सुजुकी प्लांट के परिसर में एक तेंदुआ नजर आने की खबर से हड़कंप मच गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद विभाग के एक दल ने इलाके का मुआयना किया, लेकिन परिसर के भीतर या आसपास कोई तेंदुआ नहीं दिखा।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को सुबह 7:20 बजे सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक कर्मचारी ने परिसर में तेंदुए को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। मारुति प्रबंधन ने कर्मचारियों और अन्य लोगों के लिए सेफ्टी एडवाइजरी जारी की है। पुलिस भी मौके पर पहुंची और वन तथा वन्य जीव विभाग के अधिकारियों को सूचित किया।

आईएमटी मानेसर थाने के एसएचओ सुभाष चंद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ कासन गांव की ओर से प्लांट कैंपस में घुसते दिखाई दे रहा है, लेकिन दो घंटे की सघन तलाशी के बावजूद वहां कोई तेंदुआ नहीं मिला।

प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर एम.एस. मलिक ने बताया कि इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि तेंदुआ फैक्ट्री से निकल कर वापस अरावली वन क्षेत्र में चला गया होगा। वन विभाग की टीम इलाके में नजर रख रही है और एहतियात बरत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *