सूर्य ग्रहण मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालु कुरुक्षेत्र से एक अच्छा संदेश लेकर लौटे अपने घर, अधिकारियों, कर्मचारियों को शालीनता के साथ करना होगा व्यवहार, युद्घिष्ठïर घाट पर होगा साधु संतों का शाही स्नान, अम्बाला मंडल की आयुक्त रेणु फुलिया व उपायुक्त शांतनु शर्मा ने की तैयारियों की समीक्षा, मीडिया के लिए थीम पार्क में बनेगी पार्किंग
कुरुक्षेत्र 21 अक्टूबर अम्बाला मंडल की आयुक्त रेणु फुलिया ने कहा कि कुरुक्षेत्र सूर्य ग्रहण का स्पर्श सायं 4 बजकर 27 मिनट पर होगा और सायं 5 बजकर 39 मिनट सूर्यास्त पर मोक्ष का समय होगा। इस दौरान कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर, सन्निहित सरोवर, ज्योतिसर तीर्थ और पिहोवा तीर्थ सहित अन्य सरोवरों में लगभग 5 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसके अलावा देश के कोने-कोने से महान साधु संत भी शाही स्नान करेंगे। इन संतों के लिए युद्घिष्ठïर घाट पर शाही स्नान की व्यवस्था की गई है। प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
अंबाला मंडल आयुक्त रेणु फुलिया शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले आयुक्त रेणु फुलिया ने अधिकारियों से सूर्य ग्रहण मेले को लेकर की गई तैयारियों की फीडबैक रिपोर्ट ली। इसके उपरांत आयुक्त रेणु फुलिया, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम सुरेंद्र पाल सिंह, डीएमसी अश्वनी मलिक, एसडीएम सोनू राम, एसडीएम नसीब कुमार, सीईओ केडीबी चंद्रकांत कटारिया सहित अन्य अधिकारियों ने सूर्य ग्रहण मेले को लेकर की गई तैयारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि ब्रह्मसरोवर के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एचसीएस अधिकारी, 6 से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पीने के पानी, शौचालयों की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य प्रकार के इंतजाम कर दिए गए है। इस मेले में समाजसेवी संस्थाओं द्वार भंडारों की तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रशासन की तरफ से भंडारों के लिए अलग जगह मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले में भीड़ पर नियंत्रण रखने और सुरक्षा मुहैया करवाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने पर पुलिस का फोकस रहेगा। इसलिए मेला क्षेत्र को 20 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके अलावा पिहोवा, ज्योतिसर में भी पुलिस फोर्स की नियुक्ति की गई है। इस मेले में तकरीबन 3500 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले में संयुक्त रूप से हेल्प डेस्क बनेंगे, विभिन्न जगहों पर रिसेप्शन सेंटर, केडीबी के सभागार में मीडिया सेंटर, हजारों लोगों के लिए मेला क्षेत्र में सोने की व्यवस्था, ब्रह्मसरोवर की सदरियों तथा धर्मशालाओं में लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। पीने के पानी के लिए पानी के टैंकर और कैम्परों की व्यवस्था की गई है, मोबाईल शौचालय, लाइटिंग, पार्किंग, बचाव टीमों, मेडिकल कैम्प, फायर फाईटिंग और मेजर नाका प्वाईंट सहित तमाम प्रकार की व्यवस्था की गई है। सूर्य ग्रहण मेले को लेकर छोटे से छोटे पहलू को जहन में रखकर तैयारी की गई है। इस मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेडिकल, पीने के पानी, शौचालयों, स्वागत कक्ष, बचाव टीमे, श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, बीमा की व्यवस्था, महिलाओं के लिए ब्रह्मसरोवर पर चेंज करने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
मेला प्रशासक एवं अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले में श्रद्धालुओं व साधुओं की गरिमा को ध्यान में रखते हुए स्नान की व्यवस्था की है। सन्निहित सरोवर पर भी हर प्रकार की व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर डीएसपी डा. शीतल सिंह, डीएसपी सुभाष चंद्र, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बाक्स
मीडिया के लिए थीम पार्क में बनाई जाएगी पार्किंग
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरियां ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले के लिए मीडिया की पार्किंग थीम पार्क में बनाई जाएगी। यहां से केडीबी कार्यालय में बनने वाले मीडिया सेंटर तक आवागमन के लिए निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था रहेगी। इस मेले में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक पूरा प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के अनुसार ट्रैफिक प्रबंधन का कार्य किया जाएगा।
बाक्स
एलएनजेपी अस्पताल में बनेगा 50 बेड का अस्थाई अस्पताल
सूर्य ग्रहण मेले पर एलएनजेपी अस्पताल में भी 50 बैड की व्यवस्था रहेगी। ब्रह्मसरोवर की सदरियों में मेडिकल पोस्ट और 20 सेक्टरों में डाक्टरों और एंबुलेंस की व्यवस्था होगी। इन जगहों पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। मरीजों की मदद के लिए और तमाम प्रकार की सहायता के लिए रेडक्रास सोसायटी द्वारा स्वयं सेवकों की भी नियुक्ति की गई है।
बाक्स
ब्रह्मसरोवर व अन्य जगहों के लिए किया 20 मोटर बोट का प्रबंध
सूर्य ग्रहण मेले को लेकर पानी में डूबने से बचाने के लिए 20 मोटर बोट का ब्रह्मसरोवर, सन्निहित सरोवर, दयालपुर, नरकातारी, ज्योतिसर व पिहोवा सरस्वती तीर्थ के लिए प्रबंध किया गया है। इसके अलावा राजस्व विभाग की तरफ से 30 टीमें डूबने से बचाने के लिए नियुक्त की गई है, जिसमें गोताखोर, पुलिस कर्मी और प्रशिक्षित कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। इतना ही नहीं एनडीआरएफ की भी 30 सदस्यीय टीम मौजूद रहेगी।
बॉक्स
सूर्य ग्रहण मेला के लिए चलेंगी 310 मेला स्पेशल बसे
सूर्य ग्रहण मेले के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से आवा-गमन के लिए 310 मेला स्पेशल बसे चलाई जाएंगी। इसके अलावा कुरुक्षेत्र डिपो की 145 बसे यात्रियों की सुविधा के लिए रहेंगी। मेले के दौरान विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
बाक्स
सूर्य ग्रहण मेले को लेकर बनेंगे 25 पार्किंग स्थल
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले को लेकर शहर के चारों तरफ 25 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। जिसमें गीता ज्ञान संस्थानम के सामने बीआर अम्बेडकर चौंक के पास, सलारपुर रोड़ पर ज्ञान राईस मिल, सलारपुर रोड़ पर एमडी मार्डन राईस मिल, अमीन रोड़ पर ब्रहमानंद मंदिर के पास, सलारपुर रोड़ नई अनाज मंडी, गांव मिर्जापुर के पास अस्थाई बस स्टैंड पर, गांव दयालपुर के पास कृषि योग्य भूमि पर, पिहोवा रोड़ पर अस्थाई बस स्टैंड के पास, पिहोवा रोड़ पर राज पैलेस के पास, पिहोवा रोड़ पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास व सामने, झांसा रोड़ पर बहादुरपुरा चौंक गांव भिवानी खेड़ा के पास, झांसा रोड़ पर श्याम कालोनी के पास, पारस धर्मकांटा झांसा रोड़ पर अस्थाई बस स्टैंड के पास, झांसा रोड़ पर खादी ग्रामोद्योग केन्द्र के पास, पुलिस अधीक्षक निवास के सामने, सैक्टर 10 नए बस स्टैंड के पीछे, राधा मृदुल बिहारी मंदिर पिपली के सामने, हुडा कार्यालय सैक्टर 3 व 4 के डिवाईडर के पास, उमरी रोड़ पर सम्राट भवन के पास, सैक्टर 8 विज्डम प्राथमिक स्कूल के सामने, सैक्टर 8 विज्डम वल्र्ड स्कूल के पास अस्थाई बस स्टैंड में, महिला पुलिस स्टेशन के पास सर्किट हाउस के नजदीक, पिहोवा रोड़ केएस कान्वेंट स्कूल के पास तथा गांव मिर्जापुर में पिहोवा रोड़ की तरफ जाने वाली सडक़ शामिल है।