जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आएंगे। सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि PM माजरा (भालखी) में AIIMS का शिलान्यास करेंगे। CM मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत प्रधानमंत्री से इसके लिए समय मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि लंबी लड़ाई के बाद दक्षिणी हरियाणा को AIMS मिलने जा रहा है।CM मनोहर लाल ने माजरा में AIMS बनाने की 2015 में घोषणा की थी। इसके लिए ग्राम पंचायत के द्वारा 200 एकड़ जमीन भी दी गई थी, लेकिन AIIMS के निर्माण नहीं होने के बाद ग्रामीण मुखर हो गए। ग्रामीणों के विरोध के बाद 2019 में केंद्र सरकार के द्वारा AIIMS बनाने की घोषणा की गई। जिसको अब अमलीजामा पहनाना शुरू हो गया है।सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के लिए AIMS एक बड़ी उपलब्धि होगी। दक्षिणी हरियाणा में थी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को मुख्यमंत्री समझा और एक बड़ी सौगाता के रूप में AIMS को दिया। इससे अब यहां विकास के रास्ते खुलेंगे, पिछड़ा क्षेत्र अब अग्रणी क्षेत्रों में गिना जाएगा।
हरियाणा के रेवाड़ी में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए गांव माजरा में 203 एकड़ जमीन का कब्जा लेने के लिए गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम पहुंची।