पत्रकार लोकतंत्र और समाज का सजग प्रहरी : संदीप गर्ग
मीडिया समाज को दिखाता है आईना : सूरजभान कटारिया
लोकतंत्र व्यवस्था में पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण : अखिल पिलानी
मीडिया ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव और गीता संदेश को विश्व में किया प्रचारित : सीटीएम
कुरुक्षेत्र
स्टालवर्ट फाउंडेशन के चेयरमैन व सुप्रसिद्ध समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा है कि पत्रकार लोकतंत्र और समाज का सजग प्रहरी होता है। मीडिया कर्मी का जीवन कठिनाईयों से भरा होने के बावजूद भी मीडिया कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। मीडिया का उन्हें काफी सहयोग मिला है। जिसके माध्यम से उन्हेें कमियां सुधारने का मौका मिला है। मीडिया ने कोरोना काल में उस समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जब कोरोना काल के चलते लोग घरों में बंद थे। वे बृहस्पतिवार को श्रीकृष्णा संग्रहालय के सभागार में मीडिया वैल्फेयर क्लब द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि उन्होंने जरूरतमंदों को मात्र पांच रुपये में भरपेट भोजन कराने के लिए तीन रसोई खोली गई है। इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए लाडवा में मेडिकल वैन चलाई गई है। उन्होंने कहा कि बेसहारा गोवंश के चलते दुर्घटनाएं हो रही है। उस पर कंट्रोल करने के लिए शीघ्र ही एक प्रोजक्ट लांच करेंगे।
सामाजिक एवं न्यायिक अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता सूरजभान कटारिया ने समारोह की अध्यक्षता की। समारोह में एडीसी अखिल पिलानी, नगराधीश व केडीबी के सीइओ चंद्रकांत कटारिया, उप पुलिस अधीक्षक रामदत्त नैन, समाजसेवी एवं एडवोकेट दलबीर सिंह मथाना, हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत सिंह चीमा, पंजाब एवं हरियाण हाई कोर्ट के अधिवक्ता जवाहर लाल गोयल, कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी भिवानीखेड़ा बतौर विशिष्ठ अतिथि पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर मीडिया वैल्फेयर क्लब के प्रधान बाबू राम तूषार, सरंक्षक जयनारायण शर्मा, उप प्रधान अशोक यादव, राजेश शर्मा बाबैन, विनोद मेहला, राजकुमार वालिया, विनोद शर्मा, सेवा सिंह, दीपक शर्मा ने सभी अतिथियों का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। स्वागत भाषण में मीडिया वैल्फेयर क्लब के अध्यक्ष बाबू राम तूषार ने संगठन के कार्यो की जानकारी दी।
सामाजिक एवं न्यायिक अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य सूरजभान कटारिया ने कहा कि मीडिया समाज को आईना दिखाने का कार्य करता है। एडीसी अखिल पिलानी, नगराधीश व केडीबी के सीइओ चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस क्षेत्र में बहुत से विद्वान व्यक्तित्व भी जुड़े हुए हंै। उन्होंने कहा कि दीवाली के अगले दिन सूर्यग्रहण मेला है और नवंबर में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव है। ऐसे में मीडिया की जिम्मेवारी है कि वे इन कार्यक्रमों की पूरी कवरेज करें ताकि पूरे विश्व में गीता का संदेश जाए।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं एडवोकेट दलबीर मथाना ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। मीडिया प्रशासन की कमियों को उजागर करता है और अच्छाइयों को जन जन तक पहुंचाने का काम करता है। ऐसे में मीडिया को कम नहीं आंका जा सकता। विशिष्ट अतिथि जवाहर लाल गोयल ने कहा कि 25 साल तक उन्हें मीडिया का साथ मिला है। मीडिया अच्छाई और बुराई को सामने लाता है। विशिष्ट अतिथि हरप्रीत चीमा ने भी मीडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि मीडिया आईना दिखाने का काम करता है। सभी वक्ताओं ने मीडिया वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह की सराहना की और सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। क्लब की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन क्लब के महासचिव देवीलाल बारना ने किया।
इस मौके पर कृष्ण धमीजा, जगमेंद्र सरोहा, पे्रस क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा, सेवा सिंह, राकेश नरुला, मनीष सिंधवानी, जसमेर सिंह सोलखे, डा. राजेश वधवा, रवि कुमार, विनोद शर्मा, राजेंद्र वर्मा, राजेश शर्मा, सुकरमपाल, सुखबीर सैनी, तरुण वधवा, भारत भूषण, राजकुमार वालिया, दुर्गा प्रसाद, अश्वनी वालिया, जरनैल रंगा, सतीश शर्मा, राजकुमार कौशिक, अजय शर्मा, कुलतार बुधवार, विक्रम सिंह, जसविंद्र सिंह राज, चंद्रमौली गौड, राकेश शर्मा,चंद्रमणी अत्री, मानव गर्ग, सतविंद्र सिंह, प्रवीण बतरा, यज्ञदत्त शर्मा, नवोदित, सुनील धीमान, रवि शर्मा, पृथ्वी कश्यप, शमशेर सैनी, पदम धीमान, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, अशोक कुमार, रविन्द्र कुमार,  डीपीआरओ नरेंद्र सिंह, एपीआरओ बलराम शर्मा, रामकुमार राहुल, जसपाल सिंह, जसविंद्र कश्यप एडवोकेट, जगमिन्द्र बैरागी सहित जिला भर के पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *