अम्बाला, 20 अक्तूबर
पंचायत आम चुनाव 2022 के नामांकन प्राप्त करने के लिए पंचायत समिति अम्बाला प्रथम व ग्राम पंचायतों में सरपंच/पंचो के चुनाव के सम्बन्ध में नामांकन पत्र इत्यादि प्राप्त करने के लिये लगाए गए आर.ओ./ए.आर.ओ. को पंचायत भवन अम्बाला शहर में रिटर्निंग अधिकारी पंचायत समिति कम-उपमण्डल अधिकारी (ना0) दर्शन कुमार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम-नायब तहसीलदार अमित वर्मा, बीडीपीओ संजय टांक द्वारा सभी आर0ओ0 व ए0आर0ओ0 को नामांकन प्राप्त करने से सम्बंधित दिशा-निर्देश व हिदायतों के बारे में जानकारी दी गई।
पंच/सरपंच के नामांकन 21 अक्तूबर से 28 अक्तूबर 2022 तक ग्राम पंचायतों में लिए जाएगें तथा पंचायत समिति के 26 वार्डो के नामांकन पंचायत समिति कार्यालय खंड अम्बाला प्रथम में सहायक रिटर्निंग अधिकारी पंचायत समिति कम-नायब तहसीलदार के द्वारा प्राप्त किये जाएगें।
बीडीपीओ ने बताया कि 23 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र प्राप्त नही किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि 29 अक्तूबर को आर0ओ0 व ए0आर0ओ0 द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा नामांकन वापस लेने का इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्तूबर को दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकता है। इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लेने के बाद 31 अक्तूबर को शेष उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *