06 सितंबर 2023: निट कुरुक्षेत्र के प्रो. पी.सी. तिवारी का चयन 11 से 17 सितंबर 2023 को कोरिया में आयोजित होने वाले विश्व सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए किया गया प्रो. तिवारी इस चैम्पियनशिप में 60+ मिश्रित युगल स्पर्धा में भारत की प्रतिष्ठित बैडमिंटन टीम का हिस्सा बनेंगे, जहाँ उनके साथ टीम में खिलाड़ी साथी रेखा धूपर भी होंगी। प्रो. तिवारी का चयन भारतीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप, गोवा व चंडीगढ़ में आयोजित सिलेक्शन ट्रायल्स में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि “मुझे इस चैंपियनशिप में भारतीय जर्सी पहनने पर गर्व महसूस होगा। मैं पूरी मेहनत से विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए पूरी तरह समर्पित हूँ और हमारे राष्ट्र की प्रतिष्ठा बढ़ाने का यह सुनहरा अवसर है ।” प्रो. तिवारी ने आगे यह भी बताया कि वह और उनकी खिलाड़ी साथी रेखा धूपर अपनी पूरी ताक़त और उत्साह से इस चैम्पियनशिप में भाग लेंगे व देश के लिए पदक जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। यह चयन प्रो. तिवारी की बैडमिंटन करियर में एक महत्वपूर्ण पल है, जो उनके लिए और उनके खिलाड़ी साथी रेखा धूपर के लिए गौरव की बात है। प्रो. तिवारी ने इस मौके पर जिला बैडमिंटन संघ, कुरुक्षेत्र, हरियाणा बैडमिंटन संघ, भारतीय बैडमिंटन संघ, खेल प्रशिक्षकों व सभी खिलाडी साथियों का धन्यवाद किया । जिला बैडमिंटन संघ कुरुक्षेत्र ने प्रो. तिवारी को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए हार्दिक शुभकानाएं दी है और उनकी सफलता की कामना की है।