राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता व जिला प्रधान पराग गाबा ने सौंपे नियुक्ति पत्र
करनाल। राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की करनाल जिला कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। बुधवार को पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में आयोजित मीटिंग में पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता व जिला प्रधान पराग गाबा ने नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को करनाल के अनमोल गार्डन मेें एतिहासिक पंजाबी महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर नामों की घोषणा करते हुए पराग गाबा ने बताया कि ललित अरोड़ा को जिला महासचिव, रजत खन्ना को शहरी प्रधान, परमजीत पम्मा जलमाना व साहिल अरोड़ा को जिला उपप्रधान, मुकेश शर्मा को जिला कोषाध्यक्ष, राजेश क्वात्रा को असंध प्रधान, भूपेंद्र लाडी सौंकड़ा को नीलोखेड़ी प्रधान, पीएस संधु को नीलोखेड़ी उपप्रधान, सुरेश खन्ना को कानूनी सलाहकार, प्रिंस को इंद्री प्रधान, राकेश कक्कड़ को शहरी महासचिव, गुरजोत सिंह को तरावड़ी उपप्रधान, अमित मेहता को जिला उपप्रधान, अमन शर्मा को जिला महासचिव, साहिल डाबर को जिला उपप्रधान, बलदेव सिंह इच्छनपुर को असंध उपप्रधान, राजिंद्र अरोड़ा व राजन कालड़ा को जिला वरिष्ठ उपप्रधान, संदीप डोडा को जिला महासचिव, हमराज सिंह को जिला सह सचिव, कुलवीर सिंह व जगदीप सिंह को को जिला उपप्रधान, पीयूष शर्मा को शहरी उपप्रधान, दिनेश अरोड़ा को शहरी महासचिव, मनदीप सिंह व दीपक शर्मा को शहरी सह सचिव, गगन मेहता को जिला सचिव, विजय अत्रेजा को शहरी उपप्रधान, अतुल को शहरी सह सचिव, सागर तुली को शहरी सह सचिव, राकेश ढींगड़ा व डिंपल तनेजा को शहरी महासचिव, यशम तनेजा को शहरी सह सचिव, देवेदं्र संधु को जुंडला प्रधान, बलविंद्र सिंह को असंध महासचिव, आशु बवेजा को निगदू प्रधान, अमित खन्ना को नीलोखेड़ी प्रधान, दिलराज सिंह राजगढ़ को नीलोखेड़ी उपप्रधान व वैभव छाबड़ा को कुंजपुरा प्रधान नियुक्त किया गया।
मीटिंग में पूर्व मंत्री भीमसेन मेहता, कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, अशोक खुराना, मनोज वधवा, रामपाल धीर, जगदीश टुटेजा, महिला अध्यक्ष गुरिंद्र जीत कौर, यूथ कांग्रेस प्रधान मनिंद्र सिंह शंटी मौजूद रहे।