कुरुक्षेत्र 7 अगस्त,
योगासन भारत के अंतर्गत हरियाणा योगासन खेल संघ के तत्वावधान में योगासन खेल संघ, कुरुक्षेत्र द्वारा जिला के सातों खंडों में
योगासन खेल की खंड स्तरीय प्रतियोगिताएं 8 से 10 अगस्त तक करवाई जाएंगी । योगासन खेल के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से संघ द्वारा जिला के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों में पत्र भिजवा दिए गए हैं । संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र वानप्रस्थी ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए आयु अनुसार अलग-अलग वर्ग बनाए गए हैं । सब जूनियर वर्ग में 10 से 14 वर्ष, जूनियर वर्ग में 14 से 18 वर्ष, सीनियर वर्ग में 18 से 28 वर्ष, सीनियर ए में 28 से 35 वर्ष, सीनियर बी में 35 से 45 वर्ष तथा सीनियर सी में 45 से 55 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं । खंड स्तर पर पारंपरिक एकल तथा कलात्मक एकल प्रतियोगिताएं ही करवाई जाएंगी । एक प्रतिभागी दोनों प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकता है ।
प्रतियोगिताएं महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग होंगी । सचिव राजेश कुमार ने बताया कि 8 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे लाडवा खंड की प्रतियोगिता सुगनी देवी आर्य गर्ल्स स्कूल लाडवा, शाहाबाद खंड की माता रुक्मणी राय पब्लिक स्कूल शाहाबाद, बाबैन खंड की राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन, पेहवा खंड की कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल पेहवा में होगी । पिपली खंड की
प्रतियोगिता 9 अगस्त को गांव मथाना के
सामुदायिक भवन (शिव मंदिर के पास),
और 10 अगस्त को इस्माईलाबाद खंड की स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल इस्माईलाबाद तथा थानेसर खंड की मेडिटेशन हाल, नजदीक पुलिस चौकी, ब्रह्म सरोवर, कुरुक्षेत्र में आयोजित की जायेगी । सभी खंडों के लिए संयोजक व प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं । प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में विभिन्न विद्यालयों के सुयोग्य योग शिक्षकों व अच्छी सूझबूझ वाले आयुष योग सहायकों को शामिल किया गया है ।
सभी योग शिक्षक एवं आयुष योग सहायक प्रतियोगिताओं के प्रबंधन में भी पूरा सहयोग करेंगे ।
प्रेस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर ने बताया कि सभी प्रतिभागी पंजीकरण
फॉर्म भरकर आधार कार्ड की एक प्रति व पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर तथा 50 रुपये शुल्क अपने साथ लेकर आएं या
गूगल फॉर्म भर कर भेजें । यह एक खुली प्रतियोगिता है जिसमें कुरुक्षेत्र जिला का कोई भी निवासी अपने खंड की प्रतियोगिता में भाग ले सकता है । सभी
प्रतियोगिताएं हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉ मनीश कुकरेजा के निर्देशन में आयोजित की जाएंगी । खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता 18 अगस्त को कुरुक्षेत्र में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।