अम्बाला 06, अगस्त- समाधान शिविर लोगों की समस्याओं को अविलम्ब हल करने मे अहम भूमिका अदा कर रहा है। जिससे आमजन को बड़ी राहत है। समाधान शिविर मे अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले लोगो का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है।
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को डीसी कोर्टरूम अंबाला मे समाधान शिविर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता एडीसी अपराजिता ने की। उन्होंने समाधान शिविर मे आए प्रत्येक फरियादी की समस्या को क्रमवार तरीके से बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना और कुछ लोगो की समस्याओ का मौके पर ही समाधान करवाया। इस दौरान उन्होंने कुछ मामलों को शिविर मे मौजूद संबंधित अधिकारियों को दस्तावेजों की जल्द से जल्द जॉंच और पुष्टि कर उनका समाधान करने के निर्देश भी दिए।
बता दें कि मंगलवार को जिलें के समाधान शिविरो मे कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से 29 शिकायतों का तत्काल समाधान कर दिया गया और शेष का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए।
अंबाला शहर, सोनिया कॉलोनी निवासी सुनेरी देवी ने बताया कि वह समाधान शिविर मे अपना पीला(बीपीएल) राशन कार्ड बनवाने की फरियाद लेकर पहुंची थी। एडीसी ने मेरी समस्या को बडे ही ध्यान से सुना और इस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए, शिविर मे बैठे अधिकारी को मेरी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। कुछ ही समय मे मेरी समस्या का समाधान हो गया। इस तरह की जनहितकारी पहल शुरू करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। इसी तरह गांव गरनाला निवासी राकेश कुमार भी राशन कार्ड संबंधी समस्या को लेकर पंहुचा था। उनका मौके पर ही समाधान हो गया। इस पर उन्होने हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, नगर निगम संयुक्त आयुक्त अदिति, सीटीएम विश्वजीत सिंह, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीएसपी रमेश कुमार, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य साहब सिंह मोहडी के साथ- साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।