-स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक।
अम्बाला छावनी, 6 अगस्त
उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मंगलवार को एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए समारोह के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते करने बारे निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह एसडी कालेज अम्बाला छावनी के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने बैठक लेते हुए कहा कि यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इस राष्ट्रीय पर्व को पूरी गरिमा एवं उल्लास से मनाने के लिए समय से पहले सभी आवश्यक प्रबंध होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को एसडी कालेज अम्बाला छावनी में फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सम्बन्धित अधिकारी उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता सैनानियों, युद्ध वीरांगनाओं व शहीदों के परिजनों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करें और सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। समारोह के आयोजन को लेकर उन्होंने नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग के साथ-साथ सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बन्धित सभी कार्यों को करने बारे निर्देश दिये।
बैठक में नायब तहसीलदार अम्बाला छावनी सुनील पंवार, नायब तहसीलदार साहा संजय कुमार, डीएसपी रजत गुलिया, बीडीपीओ सुशील मंगला, बीईओ सुदेश व कृष्ण कुमार, एसडीओ संजय, फायर विभाग से प्रमोद कुमार, एसडी कॉलेज से डा0 मोहित, एसडीई कर्ण सिंह, सीडीपीओ सुमन बाला, खेल विभाग से रामस्वरूप, रैड क्रास से मनोज सैनी के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।