तरावड़ी मार्किट में चलाया जनसंपर्क अभियान, बताई सरकार की उपलब्धियां
तरावड़ी, 6 अगस्त
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि देश में कांग्रेस का कोई वर्चस्व नहीं बचा है और इसका सूपड़ा साफ हो चुका है। अब अपने वर्चस्व को बचाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में नायब सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार प्रचंड बहुत से भाजपा की सरकार बनेगी। सुभाष चन्द्र मंगलवार को तरावड़ी मंडल में ग्रामीणों के साथ जन संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर सुभाष चंद्र ने तरावड़ी मार्किट में दुकानों और प्रतिष्ठानों पर जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताई और पत्रक बांटें। उन्होंने दुकानदारों से इस बार नायब सरकार को अपना समर्थन देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है। प्रदेश की नायब सरकार में मैरिट और योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही है। उन्होंने कांग्रेस को आडे हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदा भ्रम फैलाकर राजनीति की है, लेकिन भाजपा की राजनीति जनहित के लिए है। कांग्रेस की दुकान में अब कोई सामान नहीं बचा है। इस पार्टी के नेता अब लोगों को गुमराह करने में लगे हैं, लेकिन होने वाले विधानसभा चुनावों में भी इन्हें कुछ हाथ लगने वाला नहीं है। कांग्रेस राज में विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र से चला एक रुपये महज एक पैसा रह जाता था, जबकि भाजपा सरकार ने इसे सवा रुपया करके दिखाया है और आज हर वर्ग बेहद खुश है। मोदी नायब शासन में देश और प्रदेश में गरीब कल्याण और सुशासन के लिए काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो मेहनत करता है वहीं कमेरा वर्ग है। इस वर्ग के बिना संपूर्ण समाज का काम नहीं चलता।
वाइस चेयरमैन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान पूरे विश्व पटल पर बढ़ाया है। पिछले 10 वर्षों के शासन में देश और प्रदेश में बिना भेदभाव के समान रूप से विकास हुआ है। सरकारी योजनाओं का उसके असली हकदारों तक सीधा लाभ पहुंच रहा है।
इस मौके पर उनके साथ कृष्ण लाल बाकीपुर, रमेश बाकीपुर, जोगिंद्र पड़वाला,अशोक वाल्मीकि,दीपक लोट, सागर ढिलोड़,अंकित शर्मा, पवन वाल्मीकि,सोनू भैनीखुर्द,रामनिवास कश्यप, बलविंदर जागलान,कृष्ण सैनी, ओम प्रकाश दादूपुर, गौरव अनेजा, राजेंद्र इंस्पैक्टर व अमित अनेजा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।