पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने LOC दौरे पर भारत के खिलाफ उकसावे भरा बयान दिया। मुनीर ने कहा- हमने नोटिस किया है कि भारत लगातार जम्मू कश्मीर और गिलगिट-बालटिस्तान को लेकर गैर जिम्मेदाराना कमेंट कर रहा है। वह इन मंसूबों में कामयाब नहीं होगा।
पाकिस्तानी आर्मी विंग की ओर जारी बयान के मुताबिक, जनरल असीम मुनीर ने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमारी आर्म्ड फोर्सेज मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा के लिए तैयार है। जब भी दुश्मन हम पर युद्ध थोपेगा तो हम उसका करारा जवाब देंगे।’
इससे पहले 27 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को दोबारा हासिल करने की बात कही थी।
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को एक विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 46वें ओवर में नौ विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। जीत के हीरो मेहदी हसन मिराज और मुश्तफिजुर रहमान ने आखिरी विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की।
भारत 7 साल बाद वनडे में बांग्लादेश से हारा है। इससे पहले बांग्लादेश ने 21 जून 2015 को टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया था। इसके बाद से अब तक दोनों देशों के बीच 6 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें भारत ने लगातार पांच मैच जीते और रविवार को हार झेलनी पड़ी। वहीं, बांग्लादेश की भारत के खिलाफ वनडे में यह छठी जीत है।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- गुजरात विधानसभा की 93 सीटों पर चुनाव होंगे।
- जबरन धर्मांतरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
- जी-20 समिट की तैयारियों को लेकर ऑल पार्टी मीटिंग।
- दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले पर SC में सुनवाई
5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी…
1. PAK आर्मी चीफ का LOC दौरा, गिलगिट-बाल्टिस्तान पर राजनाथ के बयान पर बोले मुनीर
पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने LOC दौरे पर भारत के खिलाफ बयान दिए। मुनीर ने कहा- हमने नोटिस किया है कि भारत लगातार जम्मू कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान को लेकर गैर जिम्मेदाराना कमेंट कर रहा है। भारत इन मंसूबों में कामयाब नहीं होगा। मुनीर ने कहा कि जब भी दुश्मन हम पर युद्ध थोपेगा तो हम उसका करारा जवाब देंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 अक्टूबर को इन्फेंट्री डे पर जम्मू-कश्मीर के बडगाम पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा था, ‘हमारा मकसद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को दोबारा हासिल करना है। सरकार 22 फरवरी 1994 को संसद में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को लागू करना चाहती है, जिससे भारत से छीने गए गिलगिट और बाल्टिस्तान जैसे शेष हिस्सों को पाकिस्तान से हासिल किया जा सके।’